July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) लोक जनजाति कला एवं संस्कृति संस्थान संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश व जिला प्रशासन के सैयुक्त तत्वावधान एवं जन सांस्कृतिक एवं सामाजिक विकास संस्थान बहराइच के सहयोग से आयोजित देशज थारू जनजाति का कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह के द्वारा रिजॉर्ट में किया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर एवं मादल बजा के लिए गया। कार्यक्रम में प्रदेश के कई थारू जनजाति के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति कि। कलाकारों ने झीझी,हुरदुंगवा,स्वांग,कंचनी,झुमरा,होरी,हन्ना,आदि लोक जनजाति नृत्य के द्वारा अलग अलग जनपदों की प्रस्तुति हुई। कार्यक्रम को जिलाधिकारी मोनिका रानी ने संबोधित करते हुए कहा कि जनपद में थारू जनजाति को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के कार्यक्रम समय समय पर आयोजित किए जाते रहेंगे l इस आयोजन के लिए बहराइच जनपद को चुना गया l इस तरह के आयोजन के लिए जो संभव मदद हो सकेगी प्रशासन के द्वारा दी जाएगी l जिलाधिकारी ने मंत्री एवं सभी जनप्रतिनिधियों एवं सभी एनजीओ से आए हुए लोगो का धन्यवाद दिया। मंत्री ने बहराइच में पर्यटन स्थल को बढ़ावा देने के लिए 44 करोड़ की लागत से बन रहे महाराज सुहेलदेव स्मारक को दिया l आगे चल के एक बड़े पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा उन्होंने कहा कि मंत्री गुलबीर मंदिर में भी पर्यटन को बढ़ावा देने एवं मरी माता मंदिर में को भी विकसित करने के लिए आश्ववास किया । मंत्री जयवीर सिंह ने भी सभी संबोधित करते हुए कहा कि इस के आयोजन से समाज में अति पिछड़ी जनजातियों को बढ़ावा मिलता है l ऐसे कार्यक्रम आयोजित हो इसलिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है l सरकार के द्वारा हर वर्ग के कलाकारों को उचित मान देकर बड़े मंच प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है l मंत्री ने जिलाधिकारी को कहा की वो इस तरह के आयोजन के लिए जो भी प्रस्तवा भेजे मंत्रालय उसकी स्वीकृति प्रदान करेगा l इस साल से बहराइच महोत्सव भी प्रारंभ हो उसके लिए भी जो संभव हो किया जायेगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लोक जनजाति कला एवं संस्कृति संस्थान एवं जिले की सहयोगी जन सांस्कृतिक एवं सामाजिक विकास संस्थान की सराहना कि। संस्थान के अध्यक्ष जसवीर सिंह ,सचिव गौरव शर्मा ,बृजेंद्र पांडे,,डॉ गर्वित मल्होत्रा, चरणजीत कौर,अंशु मल्होत्रा,डॉ अभिलाषा वर्मा,श्रद्धा पांडे,जगदीश केशरी,आदित्य त्रिपाठी,सौरभ पाण्डेय,पंकज कुमार,अंकित वाल्मीकि ने स्वागत किया गया । अंत में लोक जनजाति कला एवं संस्कृति संस्थान के निदेशक अतुल दिवेदी ने जन प्रतिनिधियों एवं समाजिक संस्थाओं व्यापार मंडल,गायत्री परिवार,भारत विकास परिषद, लाइंस क्लब,इनर व्हील,श्याम महिला संग प्रकृति परिवार,टाटा पावर ग्रिड,नारायणी संघ,अग्रवाल महिला सभा एवं जन सांस्कृतिक एवं सामाजिक विकास संस्थान का धन्यवाद ज्ञापित किया l