
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)।
नारायण सेवा संस्थान के तत्वावधान में बरेठी स्तिथ मुख्यालय परिसर में पर्यावरण महाभियान चौपाल का आयोजन कर पर्यावरण में प्रभावी सहभागिता के लिए सामूहिक संकल्प लिया गया तथा परिसर में ही पंचवटी प्रजाति के वृक्षो का रोपण किया गया ।प्रभागीय वनाधिकारी की ओर से पंचवटी प्रजाति एवं फलदार,वनौषधि प्रकार के वृक्षो का वितरण भी किया गया ।संस्थान के पदाधिकारियों ने मुख्यालय परिसर में ही स्थानीय नवयुवतियां को क्षेत्रीय स्तर पर रोजगार सृजन कराने के लिए ब्यूटी पार्लर, सिलाई कढ़ाई केंद्र प्रशिक्षण का उद्घाटन कर उन्हें आवश्यक उपकरण भी वितरित किया।
नारायण सेवा संस्थान की ओर से आयोजित पर्यावरण, जल संरक्षण, जन जागरूकता चौपाल को संबोधित करते हुए संस्थान के अध्यक्ष प्रभु नारायण ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण मानव जीवन के लिए महत्वपूर्ण विषय है हम सबका दायित्व बनता है कि अधिकाधित संख्या में वृक्षारोपण करे तथा उनका संरक्षण करे ताकि वातावरण मानव जीवन के अनुकूल बना रह सके उन्होंने बताया कि संस्थान के माध्यम से स्थानीय नवयुवक युवतियों को रोजगार सृजन कराने के लिए विभिन्न आयामो का संचालन किया जा रहा है। बेरोजगारों को स्वरोजगार सृजन हेतु संसाधन भी उपलब्ध करवाया जा रहा है।मुख्य अतिथि पूर्व न्यायाधीश दीनानाथ श्रीवास्तव संयोजक राष्ट्रीय विचार मंच ने नारायण सेवा संस्थान के द्वारा संचालित गतिविधियों की प्रसंशा करते हुऐ कहा कि स्थानीय स्तर पर बेरोजगार युवक युवतियों को विभिन्न आयामो में प्रक्षिक्षण देकर पारंगत करना वर्तमान समय महत्वपूर्ण कार्य है ।सेवा संस्थान के माध्यम से विशेषज्ञ द्वारा सिलाई कढ़ाई , कंप्यूटर ट्रेनिंग, ब्यूटिशियन कोर्स ,वैज्ञानिक आधार पर खेती किसानी ,पशु पालन आदि हेतु रोजगार सृजन कराए जाने की दूरगामी योजना बनाई जा रही है जिसमे सर्वसमाज की भूमिका आवश्यक है। महामना मालवीय मिशन अध्यक्ष अवध संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि संगठन के माध्यम से पर्यावरण व जल संरक्षण हेतु जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है।जगह जगह चौपाल का अयोजन कर पंचवटी प्रजाति के वृक्षो का रोपण व उनके संरक्षण का कार्य किया जा रहा है लोगो को जागरूक कर जल संरक्षण हेतु नदियों ,तालाब व पोखरों का साफ सफाई अभियान भी चलाया जा रहा है । प्रक्षिक्षण विशेषज्ञ सुधीर गुप्ता ने बताया कि सेवा संस्थान के माध्यम से क्षेत्रीय युवतियों को सिलाई कढ़ाई प्रक्षिक्षण के अलावा उन्हें बीयूटीशन कोर्स में प्रक्षिक्षण देकर रोजगार संसाधन उपलब्ध करवाया जाएगा ।कार्यक्रम का संचालन व संयोजन वरिष्ठ समाज सेवी मुकुल अवस्थी ने किया धन्यवाद ज्ञापन संविधान विशेषज्ञ के डी सिंह एडवोकेट ने किया अध्यक्षता इंजीनियर पी वी गोपाल ने किया।आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संस्थान संपर्क प्रमुख़ बृजेश कुमार प्रक्षिशिका गुड़िया यादव पर्यावरणविद ,समाज सेवी अभिषेक गुप्ता ,समाज सेवी चंद्रपाल सिंह, अजय मौर्या, पारसनाथ यादव राखी गीता ,रेखा, सीमा,प्रगतिशील कृषक परशुराम यादव ,शिक्षाविद उमेश यादव आदि उपस्थित रहे।समापन अवसर पर सेवा संस्थान परिसर में वन क्षेत्राधिकारी व पर्यावरणविद संजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण का सामूहिक संकल्प दिलाया गया तथा पंचवटी प्रजाति के वृक्षो का रोपण भी कर पर्यावरण जल संरक्षण का समुहिक संकल्प लिया गया। ।
More Stories
विवाहिता ने की दहेज उत्पीड़न व भ्रूण हत्या की शिकायत
पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, कई घायल
ना जोगीरा, ना चौताल गुम हो रही परम्पराएं, आवश्यकता है इनके संरक्षण की