बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
ताड़ीबड़ागांव में मंगलवार की दोपहर करंट की चपेट में आने से 12 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, उसे बचाने गई उसकी नानी भी गंभीर रूप से झुलस गईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद मऊ रेफर कर दिया गया। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, दीपक यादव (12 वर्ष) अपने ननिहाल ताड़ीबड़ागांव में रहकर पढ़ाई कर रहा था। मंगलवार की वह साइकिल धोने के लिए घर के बाहर स्थित हैंडपंप पर गया। साइकिल धोने के लिए टुल्लू पंप चालू करते ही अचानक हैंडपंप में करंट दौड़ गया। दीपक का हाथ जैसे ही हैंडपंप से स्पर्श हुआ, वह करंट की चपेट में आ गया।
चीख-पुकार सुनकर उसकी नानी जिउती देवी दौड़ीं और उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आकर झुलस गईं। आनन-फानन में परिजनों ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया, जबकि जिउती देवी को हालत गंभीर देखते हुए बलिया रेफर कर दिया गया। परिजन उन्हें मऊ के एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां उनका इलाज जारी है।
इस हृदयविदारक घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। गांव में मातम पसरा हुआ है और हर कोई बालक की असामयिक मौत से स्तब्ध है।