
स्टेट बैंक नानपारा में कराया था दुर्घटना बीमा
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। भारतीय स्टेट बैंक शाखा नानपारा की ओर से एक मार्ग दुर्घटना में शहीद हुए जवान के परिजनों को एक करोड रुपए का चेक भेंट किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक विवेक कुमार सिंह क्षेत्रीय ब्यवसाय कार्यालय बहराइच एवम मुख्य प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक नानपारा की श्रीमती श्रद्धा शुक्ला द्वारा एक सादे समारोह में दिया गया। मुख्य प्रबंधक श्रीमती शुक्ला ने बताया कि गत 11 फरवरी 2025 को एक दुर्घटना में अमर शहीद अबरार अहमद पुत्र मोहम्मद गुलाम हजरत की मौत हो गई थी। शहीद जवान ने भारतीय स्टेट बैंक में दुर्घटना बीमा कराई थी। जिस पर उसकी सैलरी पैकेज के अनुसार एक करोड रुपए की धनराशि बैंक की ओर से उसके परिजनों को दी जानी थी। शुक्रवार को एक साधे समारोह के बीच बैंक परिसर में शहीद जवान की पत्नी रूकैया को एक करोड़ की आर्थिक सहायता का चेक प्रदान किया गया। क्षेत्रीय प्रबन्धक श्री सिंह ने बताया कि ब्यक्तिगत दुर्घटना बीमा के तहत भारतीय स्टेट बैंक नानपारा द्वारा डिफेन्स सेलेरी पैकेज अन्तर्गत खाताधारकों को निशुल्क बिना प्रीमियम के रुपया एक करोड़ की सहायता आज प्रदान की गयी। मुख्य प्रबंधक श्रीमती शुक्ला ने बताया मृतक अमर शहीद जवान अबरार मृदु भाषी मिलनसार ब्यक्ति थे। यद्यपि उनकी मृत्यु से रिक्त स्थान की पूर्ति धन से तो कदापि सम्भव नही है, लेकिन इस धनराशि से उनके परिवार को स्थायित्व प्रदान करने में पूर्ण सहयोग मिलेगा। इस अवसर पर फील्ड ऑफिसर रूपेश सिंह, लेखाकार अंकित सिंह आदि उपस्थित रहे।