उत्तर प्रदेश (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर प्रदेश के एक कस्बे में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। 13 वर्षीय नाबालिग के साथ उसके दो परिजनों द्वारा शारीरिक शोषण किए जाने का आरोप लगा है। पीड़िता की तबीयत बिगड़ने पर जब परिवारजन उसे अस्पताल लेकर गए, तब मामला सामने आया।
यह भी पढ़ें – NH-34 पर बड़ा हादसा: बस में लगी आग, 60 यात्रियों ने कूदकर बचाई जान
पुलिस के अनुसार, परिजनों की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। जांच के बाद दोनों आरोपियों को रामनगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
थानाध्यक्ष दुर्गा सिंह ने बताया कि पीड़िता को चिकित्सकीय जांच और काउंसलिंग के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं की जांच कर रही है।