July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पत्रकार को धमकी देने वाले के खिलाफ दर्ज हो मुकदमा

भागलपुर/देवरिया। (राष्ट्र की परम्परा)
पत्रकार एसोसिएशन के जिला कोषाध्यक्ष पत्रकार विवेक चौरसिया को अज्ञात मोबाइल नंबर से जान से मारने की घटना को, संगठन ने गंभीरता से लिया है। पत्रकार एसोसिएशन ने पुलिस अधीक्षक देवरिया संकल्प शर्मा सहित पुलिस के उच्चाधिकारियों से आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने का मांग किया है।
जनपद के सुरौली रुद्रपुर क्षेत्र के बरडीहा अली निवासी विवेक चौरसिया एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार हैं। बीते चार दिन पूर्व उनके मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर अपशब्द बोलते हुए जान से मारने की धमकी दिया है। पीड़ित पत्रकार ने अज्ञात के खिलाफ थानाध्यक्ष सुरौली, पुलिस अधीक्षक देवरिया सहित पुलिस के उच्चाधिकारियों, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग किया है। पत्रकार एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारी सत्य प्रकाश पाण्डेय, प्रदीप कुमार चौरसिया, जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार मल्ल, एन डी देहाती, विनय मिश्र, डाक्टर जनार्दन कुशवाहा, दिलीप कुमार भारती,बंधन प्रसाद, तारकेश्वर नाथ गुप्ता, गोविंद मिश्र, रविशंकर तिवारी, अंकित वर्मा, राम भरोसा चौरसिया,मन्नू वर्मा, अजय पाण्डेय, फैज इनाम खान, शहबाज खान, अश्वनी कुमार, भगवान उपाध्याय , बीके पाण्डेय, पद्माकर मिश्र, सुंदरम मिश्र, सिप्पु मिश्र, हरिशंकर प्रसाद, राकेश तिवारी, कामेश वर्मा, रियाज लारी, करन यादव, चिंतामणी साहनी, रत्नेश चौरसिया, अनुज तिवारी, सूरज सिंह राजपूत, सुधेन्द्र पाण्डेय, वरूण मिश्र, आदि पत्रकारों ने पुलिस प्रशासन से मांग किया है कि पत्रकार को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी का नंबर ट्रेस कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही किया जाए ।