Friday, November 21, 2025
HomeUncategorizedअधेड़ के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा दर्ज

अधेड़ के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा दर्ज

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)

नगरा थानाक्षेत्र के एक गांव में किशोरी के साथ अधेड़ द्वारा किए गए दुष्कर्म का मुकदमा क्षेत्राधिकारी रसड़ा के निर्देश पर पुलिस ने दर्ज कर ली है. पुलिस मुकदमा दर्ज के बाद जांच पड़ताल में जुट गई है. उधर पंचायत में राशि न देने पर मारपीट होने पर आरोपियों की तरफ से भी मुकदमा दर्ज की है.

थानाक्षेत्र की एक गांव में 13 जनवरी को अधेड़ ने मंदबुद्धि किशोरी के साथ दुष्कर्म कर दिया था. पीड़ित थाने पर नहीं आया और गांव में ही पंचायत शुरू हो गई. पंचायत ने इज्जत की रकम भी तय कर दी. निश्चित समय पर पर रकम पीड़िता को नहीं मिलने पर परिजन आरोपी से पूछने चले गए और दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई कहासुनी के बीच मारपीट भी शुरू हो गई. जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जख्मी लोगों ने पुलिस को तहरीर दे दी है लेकिन पीडित की तरफ से थाने पर तहरीर नहीं दी गई घटना की जानकारी जब सीओ मोहम्मद फहीम कुरैशी को हुई तो मौके पर थाना प्रभारी हरिशंकर सिंह को भेज कर जांच कराई जांच के बाद पुलिस ने पीडिता के पिता के तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया. थाना प्रभारी हरिशंकर सिंह ने बताया कि आरोपी को पकड़ कर चालान कर दिया गया है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments