आगरा (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। आगरा के दौराला में एक चौंकाने वाली घटना हुई, जहां दरोगा रोबिन अहलावत (Sub-Inspector Robin Ahlawat) की पत्नी दीपिका पर घर में गलती से गोली लग गई। इस घटना के बाद पुलिस ने लापरवाही और नियमों के उल्लंघन के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया और सरकारी पिस्टल व आठ कारतूस अपने कब्जे में ले लिए।
घटना का पूरा मामला
दरोगा रोबिन अहलावत आगरा जिले के खेड़ा राठौर में तैनात हैं। पहली करवा चौथ के मौके पर वह छुट्टी पर अपने घर आए थे। बृहस्पतिवार देर शाम दरोगा की पत्नी दीपिका के पैर में गोली लगी। घटना के समय दीपिका के पिता मुकेश, माता आभा, बहन चारुल और भाभी प्रियांग घर पर मौजूद थे।
गोली चलने की आवाज सुनकर परिवार के सदस्य कमरे में पहुंचे, तो दीपिका खून से लथपथ मिली। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस कार्रवाई
दीपिका के पिता मुकेश ने थाने में तहरीर दी कि घर में रखी सरकारी पिस्टल से गलती से गोली चली, जबकि उनके दामाद उस समय बाहर थे। पुलिस ने इस तहरीर के आधार पर लापरवाही बरतने और पिस्टल व कारतूस साथ लाने पर नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया।
सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगरा पुलिस को भी जानकारी दे दी गई है। साथ ही घर में रखी पिस्टल और आठ कारतूस जब्त कर लिए गए हैं।