
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा )।नौतनवां नगर क्षेत्र के जय हिंद चौराहे के पास मुख्य सड़क पर नाली के ऊपर बना स्लैब बीते दो माह से टूटा हुआ पड़ा है, जिससे आये दिन हादसे हो रहे हैं। यह सड़क हमीद नगर, अम्बेडकर नगर और उस्मान नगर सहित कई ग्रामीण क्षेत्रों को नगर से जोड़ती है। टूटा हुआ स्लैब अब राहगीरों के लिए खतरे की घंटी बन चुका है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, इस टूटे स्लैब के कारण प्रतिदिन अनजान राहगीर, साइकिल सवार व ई-रिक्शा चालक उसमें फंस कर गिरते हैं और गंभीर रूप से चोटिल हो जाते हैं। अब तक कई लोग चोट खा चुके हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी आंखें मूंदे हुए हैं।
ग्रामीणों में रमेश, प्रमोद यादव, संतोष कुमार, विजय भारती, महेन्द्र सिंह, राकेश, जगदीश, रघुपति, सुरेन्द्र, बबलू और गोपाल आदि ने नगर पालिका प्रशासन से मांग की है कि टूटे हुए स्लैब की मरम्मत कार्य अविलंब कराया जाए, ताकि आम नागरिकों को हो रही परेशानी और संभावित दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
More Stories
युवक की गोली लगने से मौत, तीन हिरासत में
शिक्षक नेता के अनुज नन्हे मिश्र का निधन, अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब
भूतपूर्व सैनिकों व आश्रितों की समस्याओं के निराकरण हेतु कार्यक्रम