प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा की सगाई, जानिए कौन हैं अवीवा बेग और क्या है पूरी कहानी
नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और उद्योगपति रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा ने अपनी लंबे समय से प्रेमिका अवीवा बेग से सगाई कर ली है। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, 25 वर्षीय रेहान ने हाल ही में सात साल पुराने रिश्ते को एक नया नाम देते हुए अवीवा को विवाह का प्रस्ताव दिया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया। बताया जा रहा है कि इस रिश्ते को दोनों परिवारों की पूरी सहमति और आशीर्वाद प्राप्त है। अवीवा और उनका परिवार दिल्ली में निवास करता है और दोनों परिवारों के बीच लंबे समय से सौहार्दपूर्ण संबंध हैं।
रेहान वाड्रा: राजनीति से अलग एक रचनात्मक पहचान
29 अगस्त 2000 को जन्मे रेहान वाड्रा ने पारिवारिक राजनीतिक विरासत से अलग अपनी एक स्वतंत्र पहचान बनाई है। उन्होंने देहरादून के प्रतिष्ठित दून स्कूल में शिक्षा प्राप्त की, जहां राजीव गांधी और राहुल गांधी भी पढ़ चुके हैं। इसके बाद वे उच्च शिक्षा के लिए लंदन के स्कूल ऑफ ओरिएंटल एंड अफ्रीकन स्टडीज (SOAS) गए।
रेहान पेशे से इंस्टॉलेशन और विजुअल आर्टिस्ट हैं। उन्हें ट्रैवल और नेचर फोटोग्राफी का विशेष शौक है। ‘डार्क परसेप्शन’ और ‘द इंडिया स्टोरी’ जैसी एकल प्रदर्शनियों के जरिए उन्होंने कला जगत में अपनी खास पहचान बनाई है। उनके कार्यों में वाइल्डलाइफ, स्ट्रीट और कमर्शियल फोटोग्राफी प्रमुख रूप से शामिल हैं।
अवीवा बेग: रचनात्मकता और सामाजिक सरोकार
अवीवा बेग ने दिल्ली के मॉडर्न स्कूल से स्कूली शिक्षा पूरी की और ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी से मीडिया कम्युनिकेशन व जर्नलिज्म की पढ़ाई की। वह एक फोटोग्राफर और निर्माता के रूप में सक्रिय हैं और अपने रचनात्मक प्रोजेक्ट्स के माध्यम से सामाजिक मुद्दों को उजागर करने का प्रयास करती हैं।
रेहान और अवीवा की यह सगाई न केवल दो परिवारों का मिलन है, बल्कि रचनात्मक सोच और आधुनिक दृष्टिकोण का भी प्रतीक मानी जा रही है।
