Tuesday, October 14, 2025
HomeNewsbeatधनौती मठिया में चाकूबाजी के बाद बम धमकी, रंजिश में तना गांव...

धनौती मठिया में चाकूबाजी के बाद बम धमकी, रंजिश में तना गांव का माहौल

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। मदनपुर थाना क्षेत्र के धनौती मठिया गांव में मंगलवार की शाम पुरानी रंजिश में एक युवक ने बाप-बेटे समेत तीन लोगों पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके अगले दिन पीड़ित परिवार को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिला, जिससे गांव में दहशत का माहौल है।

जानकारी के अनुसार, आरोपी शराब के नशे में धुत था और विवाद के दौरान चाकू से हमला कर फरार हो गया। घायलों को जिला अस्पताल से बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर किया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

अगले दिन सुबह पीड़ित परिवार के घर के बाहर एक डंडे से बंधा धमकी भरा पत्र मिला। पत्र में लिखा था— “अगर हम जेल गए, तो तुम्हारा पूरा परिवार बम से उड़ा दिया जाएगा।”

इससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन उनका आरोप है कि पुलिस ने धमकी को गंभीरता से नहीं लिया।

पुलिस ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और धमकी भरे पत्र की फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी। गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

इसे भी पढ़ें –नागा साधु का हाई वोल्टेज ड्रामा: नशे की हालत में सड़क पर मचाया बवाल, दरोगा छोड़ गए बुलेट – पुलिस जांच में जुटी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments