
क्यूआर कोड के माध्यम से अपने सुझाव दें नागरिक— नागेश्वरनाथ उपाध्याय*
संवाद कार्यक्रम आमजन को नीति निर्माण में शामिल करने का माध्यम—नोडल अधिकारी
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश को 2047 तक विकसित प्रदेश बनाने हेतु आयोजित संवाद कार्यक्रम के दूसरे दिन आज नगर एवं ग्राम्य विकास, उद्योग व पर्यटन और सुरक्षा जैसे अहम क्षेत्रों पर पूर्व नौकरशाहों और शिक्षाविदों द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में चर्चा की गई।
संवाद कार्यक्रम के प्रथम सत्र में ग्राम्य और नगर विकास के संदर्भ में विभिन्न नागरिक समूहों द्वारा उनके सुझाव आमंत्रित किए गए। प्रतिभागी समूहों में रोटरी क्लब, सिटीजन फोरम, ग्राम प्रधान, स्वयं सहायता समूह आदि के सदस्य शामिल रहे।
कैसे बने गांव और शहर विकसित व आत्मनिर्भर
परिचर्चा के दौरान नागरिक समूहों ने विकसित उत्तर प्रदेश की आधारशिला गांवों और नगरों को बताते हुए इनके विकास के लिए अपने सुझाव रखे।
ग्राम्य विकास के संदर्भ में अपने सुझाव प्रस्तुत करते हुए उपस्थित लोगों ने कहा मनरेगा के बजट में वृद्धि की जाए। पंचायतों का और अधिक सशक्तिकरण किया जाए। गांवों में अवसंरचना को मजबूत किया जाए।
नगर विकास पर भी लोगों ने अपने सुझाव दिए। इनमें महात्मा बुद्ध की मूर्ति स्थापना, नगर पालिका के विकास हेतु मास्टर प्लान की तैयारी, सीवरेज प्रणाली को बेहतर करने, मोटरसाईकिल स्टैंड बनाने और अतिक्रमण हटाने जैसे मुद्दों पर अपने सुझाव रखे।
महराजगंज को उद्योग और पर्यटन का केंद्र बनाने का रोडमैप बनाने पर हुई चर्चा।
संवाद के दूसरे सत्र में उद्यमियों, परिवहन संचालकों, टूरिस्ट गाइडों, होम स्टे संचालकों, लोक कलाकारों ने जनपद को उद्योग और पर्यटन का परिदृश्य बदलने और महराजगंज को प्रमुख औद्योगिक व पर्यटन केंद्र के रूप में स्थापित करने पर चर्चा की गई।
संवाद कार्यक्रम में अमित अंजन ने लोक कलाओं को बचाने और उनको आय से जोड़ने पर अपने सुझाव रखते हुए कहा कि लोक कलाओं को प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने कलाकारों के पंजीकरण हेतु सूचना विभाग द्वारा कराए गए स्क्रीनिंग के रिजल्ट की मांग को रखा।
जनपद के औद्योगिक परिदृश्य पर चर्चा करते हुए कहा कि उद्यमियों ने विशेष औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना की मांग रखी। समिति ने इस सन्दर्भ में 100 एकड़ भूमि को चिन्हित करते हुए शासन को प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया। साथ ही ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को सुनिश्चित करने हेतु निवेश प्रक्रिया को आसान करने के लिए कहा।
कैसे हो सुरक्षित आम नागरिक संवाद कार्यक्रम में सुरक्षा एवं सुशासन विषय पर संवाद के दौरान नागरिकों को सुरक्षित करने और गुड गवर्नेंस पर व्यापक चर्चा हुई, जिसमें बेहतर पुलिसिंग, सर्विलांस आदि को बेहतर बनाने पर चर्चा की गई। बिना सीट बेल्ट और हेलमेट के वाहन चलाने पर पूर्ण प्रतिबंध को सुनिश्चित करने और वाहन चालन प्रशिक्षण केंद्रों की स्थापना जैसे सुझाव नागरिक समूहों द्वारा रखे गए।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य वक्ता और सेवानिवृत्त आईएएस नागेश्वरनाथ उपाध्याय ने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है कि भारत की स्वतंत्रता के शताब्दी वर्ष तक भारत को विकसित करना है। इस सन्दर्भ में मुख्यमंत्री का मानना है कि प्रधानमंत्री के सपने को पूरा करने की पहली शर्त है कि उत्तर प्रदेश को समर्थ और विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित करना होगा। हम इस लक्ष्य को वर्ष 2047 तक कैसे प्राप्त करें, इसको लेकर ही वृहद संवाद कार्यक्रम को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित किया जा रहा है। संवाद हेतु सभी जिलों में अलग–अलग क्षेत्र के विशेषज्ञ लोगों से बात कर रहे हैं और उनके सुझाव आमंत्रित कर रहे हैं, ताकि विकसित उत्तर प्रदेश 2047 में प्रत्येक परिवार के सुझाव को समाहित किया जा सके। उन्होंने सभी से अपील किया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में क्यूआर कोड को स्कैन कर अपने सुझाव शासन को प्रेषित करें, ताकि आपके सुझावों को समावेशित करते हुए 2047 की रूपरेखा तैयार की जा सके। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित लोगों को स्वच्छता शपथ भी दिलाई।
नोडल अधिकारी ने कहा कि विकसित उत्तर प्रदेश की परिकल्पना में समस्त नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस संवाद कार्यक्रम और क्यूआर कोड को जारी करने का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक को नीति निर्माण में सीधी भूमिका प्रदान करना है।
जिलाधिकारी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और सभी नागरिकों से संवाद कार्यक्रम का हिस्सा बनने की अपील की। संवाद कार्यक्रम को पूर्व कृषि निदेशक प्रमोद पांडेय और शिक्षाविद घनश्याम शर्मा ने भी संबोधित किया।
इससे पूर्व जिलाधिकारी ने सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंटकर किया।
इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, डीडीओ बी.एन. कन्नौजिया, डीसी उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी, डीसी मनरेगा गौरवेंद्र सिंह, डीपीआरओ श्रेया मिश्रा, सहायक पर्यटक अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी सहित तमाम नागरिक उपस्थित रहें।