December 18, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने के लिए लखनऊ मे होने वाला है बड़ा आंदोलन:गौरव गोस्वामी

लखनऊ(राष्ट्र की परम्परा)
उत्तरप्रदेश: लखनऊ मे हिंदू समाज पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष गौरव गोस्वामी ने आज रविवार को लखनऊ स्थित कार्यालय पर पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि देश में जनसंख्या कानून बने, इसके लिए हिंदू समाज पार्टी पिछले 5 सालो से काम कर रहा है और जब तक देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू नहीं हो जाता तब तक हिंदू समाज पार्टी चूप नही बैठेगी। इस काम के लिए हिंदू समाज पार्टी पूरी रणनीति तैयार कर चुकी है और लखनऊ में आंदोलन की पूरी कार्यकारिणी भी बन चुकी है और एक बहुत बड़ा आंदोलन होने वाला है और उसी पर काम हो रहा है।

इस दौरान गौरव गोस्वामी ने कहा कि दुनिया में गरीबी, भूखमरी, बेरोजगारी, कुपोषण, इन सब में भारत अव्वल नंबर पर आता है इसलिए अब आवश्यक है कि इस जनसंख्या के विस्फोट पर लगाम लगाई जाए, एक जनसंख्या नियत्रंण कानून बने। अधिकतम दो बच्चों का कानून बने और वह जाति, धर्म, क्षेत्र भाषा से ऊपर उठते हुए सभी नागरिकों पर समान रूप से लागू हो। हिंदू समाज पार्टी इस विषय पर लगातार काम कर रहा है।
जनसंख्या नियंत्रण कल्याण हेतू देश में जो भी दो बच्चों से अधिक बच्चे पैदा करता है और आबादी को बढ़ाता है तो वह देश का रक्षक नहीं है उन्होने सभी हिंदू भाई बहनो बडे बुजुर्ग से इस आंदोलन मे बढ़चढ़कर सहभागी होने की अपील की है।