नारी सम्मान का पर्व नवरात्रि, बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा–मोहन द्विवेदी
सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। नगर के ख्यातिप्राप्त विद्यालय जी.एम.एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नवरात्रि के सप्तम दिवस पर नवरात्रि और दशहरा पर्व को बहुत ही उत्साह और आस्था के साथ मनाया गया, जिसमें नन्हें – मुन्ने बच्चों की प्रस्तुति ने उपस्थित सभी को सहज रूप में आकर्षित कर लिया। चार चॉद लगा दिया ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ माॅ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पांजलि से हुआ।
तत्पश्चात् छठवीं कक्षा की अष्टमी एवं अंकिता ने भक्ति गीत तथा कक्षा चार से अक्षत तिवारी ने भारत के विभिन्न राज्यों में दशहरा और नवरात्रि को मनाने पर विस्तृत जानकारी दी। छात्र -छात्राओं के विविध मनोरंजक सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रदर्शन ने सभी से खूब वाहवाही लूटी। इसी क्रम में परी, आस्था, अनिका, प्रज्ञा, कुंजल, अनन्या, गरिमा, शिवानी, वैष्णवी, आराध्या आदि के नृत्य की सभी ने बहुत ही सराहना की। कक्षा नर्सरी और एलकेजी से स्वर्णिमा,अविका, मुस्कान, प्रियांशी, आयुष रंजन, अर्पिता, जान्हवी, सृष्टि, नव्या, ऋद्धि, आरती तथा हैपी ने माँ महिषासुर मर्दन के रूप में नव दुर्गा की मनमोहक झांकी प्रस्तुत कर सबका दिल जीत लिया जिस पर मां के जयकारे भी लगने लगे और सबने खूब तालियां बजाईं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी ने सभी छात्र – छात्राओं, अध्यापक अध्यापिकाओं तथा अभिभावकों को नवरात्रि एवं दशहरा की शुभकामनाएँ देते हुए दशहरा के मनाने के कारण पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए बताया कि दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है, अज्ञानता रूपी अंधकार से ज्ञान रूपी प्रकाश की ओर जाने का पर्व है, मां, बेटी और बहन की महत्व को जानने और उनको सुरक्षा देने देने के क्रम में नारी सम्मान का पर्व है।
कार्यक्रम के अंत में नव दुर्गा के प्रतिरूप नव कन्या की आरती एवं पूजन बड़े ही आस्था और विश्वास के साथ किया गया।
कार्यक्रम का संचालन शिवांगी मिश्रा और श्वेता राज ने किया।
इस दौरान विद्यालय के सभी अध्यापक- अध्यापिकाएं तथा छात्र और छात्राएं उपस्थिति थे।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि