कोरबा (राष्ट्र की परम्परा)। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में 65 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आने के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है। घटना उरगा थाना क्षेत्र की है, जहां खेत में कार्य करने गई बुजुर्ग महिला को एक युवक ने निशाना बनाया। पीड़िता ने घर लौटकर परिजनों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस को तत्काल सूचना दी गई।
स्थानीय लोगों के अनुसार पीड़िता खेत में काम कर रही थी, तभी आरोपी युवक वहां पहुँचा और उस पर जबरन हमला किया। विरोध करने पर उसने धमकाने की कोशिश भी की। पीड़िता किसी तरह घर लौटी और परिजनों को घटना बताई। सूचना मिलते ही गांव में तनाव का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने आरोपी की तलाश शुरू की और उसे पकड़ने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।
ये भी पढ़ें – सशस्त्र सेना झंडा दिवस: वीरों के सम्मान और हमारे कर्तव्य का राष्ट्रीय उत्सव
प्राथमिक जानकारी के अनुसार आरोपी युवक पहले भी नशे और विवादों को लेकर चर्चा में रहा है। ग्रामीणों ने उसकी हरकतों पर कड़ी नाराजगी जताई है और कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
उरगा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया है।
कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें – चलती ट्रेन पर चढ़ा युवक, 40 मिनट तक हाई वोल्टेज ड्रामा; रेलवे ने ओएचई लाइन बंद कर बचाई जान
