July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सुबह टहले निकले 60 वर्षीय ब्यक्ति को अनियंत्रित कार ने मारी टक्कर

जोरदार ठोकर लगने से अधेड व्यक्ति की मौके पर हुई मौत

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)

गोला थाना क्षेत्र के गोला बड़हलगंज सड़क मार्ग पर बुधवार की सुबह लगभग पांच बजे भर्रोह चौराहे के पूरब सड़क पर मार्निग वाक पर निकले ग्राम सभा सुरदापार राजा निवासी 60 बर्षीय सुदामा प्रजापति पुत्र अवधू पुत्र अवधू प्रजापति को गोला की तरफ आ रही तीब्र गति की कार WB 12 C 8555 ने अनियंत्रित होकर जबरदस्त टक्कर मार दिया जिससे सुदामा प्रजापति की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयी।और अनियंत्रित कार सड़क के किनारे पेड़ से टकराते हुए सड़क दरेसी को पार कर कुछ दूर जाकर खड़ी हो गयी। घटना देख अगल-बगल के लोग दौड़ पड़े घटना की सूचना गोला पुलिस को मिली सूचना पाकर गोला पुलिस घटना स्थल पर पहुच कर शव को कब्जे में लेते हुए पीएम के लिए भेज दिया और कार को अपने कब्जे में लेकर बिधिक कार्यवाहो शुरू कर दिया है।