Friday, November 21, 2025
HomeNewsbeatदिन-दहाड़े गोलीकांड, 20 वर्षीय युवक की हालत नाजुकखामपार थाना क्षेत्र में अज्ञात...

दिन-दहाड़े गोलीकांड, 20 वर्षीय युवक की हालत नाजुकखामपार थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने बाइक से आकर मारी गोली, इलाके में दहशत

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। खामपार थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर उस वक्त सनसनी फैल गई जब बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने 20 वर्षीय जाहिद अंसारी पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। गोली सीधे उसके पेट में जा लगी, जिसके बाद वह मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ा। वारदात को देखकर आसपास मौजूद लोग घबरा गए और तुरंत स्थानीय ग्रामीणों ने उसे उठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे तुरंत महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज, देवरिया के लिए रेफर कर दिया। वहां डॉक्टरों ने बताया कि युवक की स्थिति बेहद नाजुक है और उसे बचाने के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं।

घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बदमाश वारदात को अंजाम देकर कुछ ही सेकंड में मौके से फरार हो गए। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े, लेकिन तब तक हमलावर काफी दूर निकल चुके थे।

सूचना मिलते ही खामपार पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की बारीकी से जांच की। पुलिस आसपास के CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और बदमाशों की पहचान के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला पुरानी रंजिश या आपसी विवाद से जुड़ा हो सकता है, लेकिन वास्तविक कारण जांच के बाद ही स्पष्ट होगा।

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने कहा कि,
“हमलावरों की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है। बहुत जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।”

इस वारदात से क्षेत्र में भय और आक्रोश दोनों देखने को मिल रहा है। आम जनता प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments