Monday, October 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमेला देखने गया 10 वर्षीय बालक रहस्यमय ढंग से लापता, बहला-फुसलाकर ले...

मेला देखने गया 10 वर्षीय बालक रहस्यमय ढंग से लापता, बहला-फुसलाकर ले जाने की आशंका

सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम निजामाबाद काजी का बलुआ निवासी अरशद अली (पुत्र इरशाद अली, उम्र 10 वर्ष) बीते 2 अक्टूबर 2025 को घर से यह कहकर निकला था कि वह नवलपुर मेले को देखने जा रहा है। लेकिन देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों की चिंता बढ़ गई।

परिवार ने पहले रिश्तेदारों और आस-पड़ोस में उसकी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद घरवालों ने आसपास की दुकानों के CCTV फुटेज खंगाले, जिसमें एक हैरान करने वाला दृश्य सामने आया — फुटेज में अरशद को एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति के साथ जाते हुए देखा गया।

परिजनों ने आशंका जताई है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने बहला-फुसलाकर अरशद को अपने साथ ले गया है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए परिजनों ने तुरंत सलेमपुर कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

सूचना मिलने पर सलेमपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से पूछताछ की और गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि मोटरसाइकिल सवार की पहचान हो सके और बच्चे को सुरक्षित बरामद किया जा सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments