November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने बायो डाइवर्सिटी पार्क में विधि–विधान एवं मंत्रोचारण के साथ पारस पीपल का वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण जन अभियान-2024 का किया शुभारम्भ

पर्यावरण की रक्षा, प्रदूषण की रोकथाम तथा जनपद को हरियालीयुक्त बनाने के लिए सभी अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें: प्रभारी मंत्री

जनपद में वृक्षारोपण जन अभियान के तहत 3002351 पौधे लगे

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश सरकार की ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम्य विकास राज्यमंत्री व जनपद की प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम द्वारा वृक्षारोपण जन अभियान-2024 के अन्तर्गत बायो डाइवर्सिटी पार्क में पारस पीपल का पौधा रोपित कर विधि विधान एवं मंत्रोचारण के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम का भव्य शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर विधायक सदर अंकुर राज तिवारी द्वारा बायो डाइवर्सिटी पार्क में बरगद का पौधा, विधायक मेंहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी द्वारा महोगनी एवं विधायक धनघटा द्वारा पीपल का पौधा, जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा मालावार नीम, जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर द्वारा पाकड़, पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा नीम एवं मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी द्वारा अमरूद का पौधा रोपित कर वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
प्रभारी मंत्री ने जनपद में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के शुभारंभ के पश्चात आयोजित गोष्ठी में भारी संख्या में उपस्थित छात्र-छात्राओ, अधिकारी/कर्मचारीगणों एवं अन्य सम्भ्रान्त व्यक्तियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ‘‘एक पेड़ मॉ के नाम’’ थीम पर इस वर्ष उत्तर प्रदेश को हरा भरा बनाने एवं मुख्यमंत्री जी के एक दिन में 36.5 करोड़ पौधरोपण के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए उ0प्र0 सरकार द्वारा चलाये जा रहे महत्वाकांक्षी वृहद पौध रोपण जन आन्दोलन कार्यक्रम का पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के मार्ग दर्शन पर प्रदेश के समस्त जनपदों में शुभारम्भ किया गया।
इसी क्रम में आज जनपद में वन विभाग सहित समस्त विभागों द्वारा वृक्षारोपण जन आन्दोलन-2024 के अन्तर्गत आज 3002351 पौध रोपित किया गया।
उन्होंने स्वंय को जनपद संत कबीर नगर का प्रभारी मंत्री होने पर गर्व महसूस करते हुए जनपद के चौमुखी विकास में जिलाधिकारी के प्रयास के साथ-साथ जनपद के बहुआयामी विकास के पहलुओं पर उनकी बारीक समझ की सराहना करते हुए कहा कि जनपद प्रशासन जिले को सुरक्षित, व्यवस्थित, सुन्दर एवं समृद्ध बनाने कि दिशा में जिस कार्ययोजना पर कार्य कर रहा है उससे निश्चित रूप से आने वाले समय में जनपद संत कबीर नगर विकास की नई उचाईयों की तरफ अग्रसर होगा।
मंत्री ने इस अवसर पर उपस्थित सभी जनप्रतिनिधिगणों, प्रशासन एवं जनपद के छात्र-छात्राओं, युवाओं तथा मीडिया कर्मियों का हार्दिक अभिनन्द करते हुए सभी से वृक्षारोपण अभियान में बढ-चढ़ कर हिस्सा लेते हुए 11-11 पौधो का रोपण करने की अपील किया।
इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारीगण सहित मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रामानुज कन्नौजिया, अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी अशोक कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी सुरेश चन्द्र केसरवानी, पी0डी सजय नायक, उप जिलाधिकारी सदर शैलेश दूबे, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर ब्रजेश सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित सिंह, अधिशाषी अभियन्ता पीडब्लूडी आर0के0 पाण्डेय, प्रधानाचार्य ब्लूमिंग बड्स इण्टर कॉलेज दिनेश पाण्डेय, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज एवं सम्बंधित अधिकारी, शिक्षक/शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं उपस्थित रही।