Monday, September 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकैंप के माध्यम से बच्चों की प्रतिभा को निखारने का हो रहा...

कैंप के माध्यम से बच्चों की प्रतिभा को निखारने का हो रहा प्रयास

बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान शेखपुरा रोड बंजरिया बाजार स्थित मदर डिवाइन पब्लिक स्कूल में बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन किया गया है।इस समर कैंप के माध्यम से बच्चों की प्रतिभा को निखारने का प्रयास किया जा रहा है।कैंप के दूसरे दिन बुधवार को बच्चों ने योगा,बॉलीबॉल,जुंबा,डांस,संगीत,इन आउट गेम,और पानी के फव्वारे के बीच जमकर रेन डांस के साथ खूब मस्ती की और विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लिया।वही सृजनात्मक तरीके से नई चीजों का अनुभव किया।इस दौरान बच्चे प्रतिभाग करते समय काफी प्रसन्न दिखे।विद्यालय के प्रबंधक डॉ विवेक सिंह पटेल ने विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को इस नए अवसर के लिए शुभकामनाएँ दी।इस दौरान स्कूल के चेयरपरसन ज्योत्सना देवी,बीएन सिंह,प्रबंधक डॉ विवेक सिंह पटेल,प्रधानाचार्या अर्चना सिंह, शिक्षक अनिल गुप्ता,अंगद चौरसिया,आकाश भारती,पवन केसरी,चंद्रकला सिंह,खुशबू गुप्ता, तेहेजेबा खातून,संगीता सिंह,नाजनीन खातून, प्रियंका यादव,प्रियंका कुशवाहा,प्रतिभा सिंह, नेहा यादव,श्वेता सिंहा,रुकसार खातून,जाहिद, अख्तर,नौशाद समेत अभिभावक मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments