
मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नगर द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, रानीपुर के भ्रमण के दौरान ए.एन.एम व आशा को निर्देशित किया गया कि वैक्सिनेशन के लिए जो ड्यू लिस्ट बनाई गई है उसे चेक कर लें और ड्यू लिस्ट के सभी बच्चों का वैक्सिनेशन शत प्रतिशत सुनिश्चित कराये। साथ ही ड्यू लिस्ट का कोई भी बच्चा वैक्सिनेशन से छूटने न पाये। जिन परिवार के द्वारा वैक्सिनेशन से इन्कार किया जाता है उनकी भी सूची अलग से तैयार करके एएनएम व आशा द्वारा अपने प्रभारी चिकित्साधिकारी को प्रस्तुत की जाय तथा प्रभारी चिकित्साधिकारी खण्ड विकास अधिकारी से समन्वय करके वैक्सिनेशन से इन्कार परिवार की सूची के लिए एक टीम गठित कर ऐसे परिवारजन से सम्पर्क करते हुए उनका वैक्सिनेशन शत-प्रतिशत सुनिश्चित्त करायें। जनपद के सभी सामुदायिक / प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के सभी ए एन. एम. व आशा को निर्देशित किया जाता है कि इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाये तथा सभी ड्यू लिस्ट को शत-प्रतिशत पूर्ण कराये। आगामी दिनों में इसे देखा जायेगा और ड्यू लिस्ट शत-प्रतिशत पूर्ण न होने पर इसे शिथिलता व लापरवाही मानी जायेगी, जिसके लिए उनकी जबाब देही भी तय की जायेगी।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम