July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

विकास कार्यों में धीमी प्रगति पर डीएम ने जनपद की रैंकिंग में सुधार लाने के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर आधारित विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न

मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर आधारित विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर आधारित समस्त विकास कार्यों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने प्रदेश स्तर पर जारी विकास कार्यों की माह अप्रैल में जारी रैंकिंग में जनपद का तृतीय स्थान प्राप्त होने पर सभी विभागाध्यक्षों को बधाई दी एवं प्रदेश स्तर पर अच्छी रैंकिंग को अनवरत बनाए रखने के लिए आगे भी बेहतर कार्य करने को कहा। उन्होंने बताया कि समस्त विभागों की समीक्षा शासन स्तर पर मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से की जा रही है, और उसी के आधार पर जनपद की रैंकिंग निर्धारित की जाती है। इसलिए संबंधित अधिकारी जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें, जिससे जनपद प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर सके। उन्होंने सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन विभागों ने संचालित योजनाओं में ए अथवा ए प्लस ग्रेड प्राप्त नहीं किया है वह और प्रयास कर योजनाओं में ए अथवा ए प्लस ग्रेड प्राप्त करें। बैठक में जिलाधिकारी ने दैनिक विद्युत आपूर्ति शहरी में सुधार करने के निर्देश अधिशासी अभियंता विद्युत को दिए। इसके अलावा मुख्यमंत्री आवास योजना में बी ग्रेडिंग को ए ग्रेड में पहुंचाने के निर्देश परियोजना निदेशक को दिए। परियोजना निदेशक ने बताया कि मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत कुल 4043 आवास पूर्ण हो गए हैं 250 आवास और पूर्ण होते हैं तो जनपद की रैंकिंग ए ग्रेड में आ जाएगी। जिलाधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारियों को मुख्यमंत्री आवास योजना में बेहतर कार्य करते हुए रैंकिंग में सुधार लाने में सहयोग के निर्देश दिए। इसके अलावा सी श्रेणी में आने वाले विभागों तथा बी श्रेणी वाले विभागों को ए श्रेणी में जल्द से जल्द आने के निर्देश भी जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। बैठक में जिलाधिकारी ने छात्रवृत्ति एवं पीएम मत्स्य योजना में लक्ष्य प्राप्त होने पर उसमें बेहतर कार्य करते हुए जनपद की रैंकिंग को ए प्लस में रखने के निर्देश दिए। इसके अलावा फैमिली आईडी की भी रैंकिंग में सुधार लाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जिस विभाग से संबंधित योजना की रैंकिंग अभी जारी नहीं हुई है रैंकिंग जारी होने के उपरांत संबंधित विभागाध्यक्ष उसमें बेहतर कार्य करते हुए जनपद की रैंकिंग को ए या ए प्लस ग्रेड में अनवरत बनाए रखें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें अन्यथा उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर, जिला विकास अधिकारी उमेश चंद्र तिवारी, परियोजना निदेशक रामबाबू त्रिपाठी, डीसी मनरेगा उपेंद्र पाठक समस्त खंड विकास अधिकारी सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।