आवेदन करने की अंतिम तिथि 05 जून 2025 तक
मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। प्रधानाचार्य आई.टी.आई. अरूण यादव ने बताया कि व्यावसायिक परीक्षा परिषद अलीगंज उ0प्र0 लखनऊ द्वारा उत्तर प्रदेश औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों मे प्रवेश सत्र-2025-26 के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी आनलाइन आवेदन करने के लिए वेबसाइट http://www.scvtup.in पर क्लिक कर पहले अपना फार्म खोलना होगा। आनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 05 जून 2025 रात्रि 12:00 बजे तक रहेगी। आंनलाइन भुगतान हेतु डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैकिंग/यू0पी0आई0 का माध्यम प्रयोग किया जा सकता है, जिस हेतु यूनियन बैक आंफ इडिंयॉ, स्टेट बैक व अन्य बैको के पेमेंट गेटवे की सुविधा उपलब्ध रहेगी। प्रवेश पंजीकरण शुल्क- सामान्य/पिछड़ी वर्ग हेतु शुल्क 250.00, अनुसूचित जा0/अनु0जन जाति हेतु शुल्क 150.00 निर्धारित है।