July 1, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नायब तहसीलदार और लेखपाल पर लगे गंभीर आरोप

जांच रिपोर्ट पक्ष में लगाने के लिए रुपए मांगने का आरोप

सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। सलेमपुर तहसील में तैतात एक लेखपाल और नायब तहसीलदार पर गंभीर आरोप लगे है यह आरोप भटनी थाना क्षेत्र के बेलवा बाबू निवासी प्रेम शाही और इनके परिवार के लोगो द्वारा लगाया गया है ।यह पूरा परिवार छोटे छोटे बच्चो के साथ समाचार लिखे जाने तक तहसील परिसर में नायब तहसीलदार कार्यालय के सामने धरना देते हुए बैठा था । बेलवा बाबू थाना भटनी तहसील सलेमपुर निवासी प्रेम शाही जो की परिजनों के अनुसार 2019 से मानसिक रूप से बीमार है जिनका इनके परिजनों ने खेती बारी कर देश के कई मानसिक अस्पतालों में इलाज कराया है इनके बीमारी की दशा में इस पूरे परिवार की जिम्मेदारी इनकी पत्नी शीला शाही ने उठाया और अपने कंधो पर पति के इलाज से लेकर बेटियो की शादी बेटे की शादी सब कुछ खुद खेती कर किया लेकिन इस परिवार पर दुखों का पहाड़ 2024 में टूट पड़ा जब एक सड़क दुर्घटना में शीला देवी की मृत्यु हो गई । इनके मृत्यु के पश्चात इनके परिजनों ने किसान दुर्घटना बीमा के लिए आवेदन किया जिसकी जांच वर्तमान लेखपाल विपिन कुमार को मिली विपिन कुमार इस की जांच करने गए और परिजनों के अनुसार उन्होंने इनके 20 हजार रुपया मांगा अन्यथा की स्थिती में जांच रिपोर्ट इनके विरोध में लगाने की बात कही जिसपर इनके परिजनों ने वर्तमान में पैसा ना होना और बाद में देने की बात कही ।लेकिन पैसा ना मिलने से खार खाए लेखपाल ने अपने रिपोर्ट में लिखा कि प्रेम शाही द्वारा बताया गया कि सारी जमीन मेरी है और मेरे द्वार है खेती की जाती है ।मेरा एक बेटा है जो बाहर रह कर प्राइवेट कंपनी में कार्य करता है । जबकि खुद प्रेम शाही ने तहसील में पत्रकारों के सवालों को जवाब देते हुए कहा कि ऐसा नहीं है मेरे बीमार होने के बाद से मेरी पत्नी द्वारा खुद खेती कर परिवार का भरन पोषण किया जाता रहा है । प्रेम शाही के परिजनों ने इस रिपोर्ट के खिलाफ दुबारा जांच के लिए आवेदन किया तो जांच नायब तहसीलदार गोपाल जी को मिली परिजनो के अनुसार नायब तहसीलदार ने भी कुछ पैसे की मांग की लेकिन पत्नी के मृत्यु के बाद इस परिवार की आर्थिक हालात इस लायक नहीं थे कि यह परिवार सरकारी कर्मचारियों के मांगो को पूरा कर पाए तो नायब तहसीलदार ने भी इनको किसान दुर्घटना बीमा के लिए अपात्र बना दिया । अब यह पूरा परिवार न्याय की आश में सलेमपुर तहसील पहुंचा और घंटो नायब तहसीलदार के कार्यालय के सामने बैठे रहे और लोगो से अपनी आप बीती बताते रहे । प्रेम शाही के साथ इनका पुत्र हरीश शाही ,इनकी पुत्रियां प्रतिभा शाही,रश्मि शाही,खुशबू शाही ,अपने छोटे छोटे बच्चो के साथ तहसील प्रांगण में धरने पर बैठे हुए है और पैसा ना मिलने से नाराज राजस्व अधिकारियों द्वारा कागजातों में हेर भेर कर रिपोर्ट लगाने की बात कहते रहे ।इस संदर्भ में कांग्रेस नेता अभिनीत उपाध्याय ने कहा कि इस प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी देवरिया तत्काल दोषी अधिकारियों पर उचित कार्यवाही करते हुए पीड़ित परिवार को किसान दुर्घटना बीमा का लाभ दिलाए ।वही मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सतीश कुमार ने भी इस परिवार के समर्थन करते हुए कहा कि जिस प्रकरण पर सवालिया निशान खड़े हो रहे है इसको जिला प्रशासन तत्काल संज्ञान लेते हुए एक त्रिस्तरीय कमेटी बना प्रकरण की जांच कराई जाए और ग्रामीण और क्षेत्रीय लोगो का व्यान लेकर यदि महिला सच में किसानी का कार्य करती थी तो योजना का लाभ इनको दिया जाय । इस संदर्भ जब नायब तहसीलदार गोपाल जी से वार्ता की गई तो उन्होंने सारे आरोपों को एक शिरे से खारिज करते हुए महिला का इस योजना के लिए अपात्र होना बताया ।