
बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
काशीपुर निवासी मयंक यादव, पुत्र गौतम यादव, ने आईसीएसई बोर्ड परीक्षा में जनपद में पांचवां स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। उनकी इस उपलब्धि पर सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व प्रधान नफीस अख्तर ने उन्हें सम्मानित किया।
सम्मान समारोह के दौरान नफीस अख्तर ने मयंक को प्रतीक चिह्न और बुके भेंट किया, साथ ही उनके पिता गौतम यादव को भी फूलमाला पहनाकर और बुके देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर नफीस अख्तर ने कहा, “मयंक की यह सफलता न केवल उनके परिवार के लिए, बल्कि पूरे जनपद के लिए गर्व का विषय है।”
समारोह में मयंक के मामा, रघुपति संस्कृत इंटर कॉलेज बंधुचक नगवा एवं बी.एल.पी. बालिका इंटर कॉलेज शिवरामपुर के प्रबंधक डॉ. एच.एन. यादव भी उपस्थित रहे। उन्होंने भी मयंक की मेहनत और परिवार के सहयोग की सराहना की।
इस खास मौके पर बब्बन विद्यार्थी, नवीन यादव, विवेक सिंह, सुभाष यादव, अजय पाल, मदन यादव, एवं धीरज, चिरंतन गुप्ता जैसे कई गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
More Stories
सीएम आवास के बाहर युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिस ने बचाई जान
मुख्य सचिव शशिप्रकाश गोयल स्वास्थ्य कारणों से छुट्टी पर, एपीसी दीपक कुमार को मिला अतिरिक्त प्रभार
मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार R P सिंह हटाए गए, अंजना सिरोही को अतिरिक्त प्रभार