
गब्बर सिंह व संतोष मिश्रा को अहम जिम्मेदारी
जयपुर झोटवाड़ा(राष्ट्र की परम्परा ) विश्व सनातन संघ की एक विशेष बैठक नागा शिव हनुमान मंदिर धाम, लालदास की बगीची, कांटा झोटवाड़ा में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय संरक्षक विष्णु दास महाराज ने की, जिसमें संगठन विस्तार को लेकर महत्त्वपूर्ण निर्णय लिए गए। संरक्षक के दिशा-निर्देशों एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों डॉ. राकेश वशिष्ठ (राष्ट्रीय महासचिव), जेपी शर्मा (राष्ट्रीय सलाहकार), प्रभात शर्मा (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष) और हनुमान स्वामी की अनुशंसा पर गब्बर सिंह मिडिया प्रभारी उत्तराखंड तथा संतोष मिश्रा को प्रदेश मीडिया प्रभारी, दिल्ली नियुक्त किया गया। इस अवसर पर चन्द्रभान शर्मा (राष्ट्रीय अध्यक्ष), संगीता शर्मा (महिला अध्यक्ष), मनोज कुमार शर्मा (राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी), भीम कुमार कुशवाहा (कोषाध्यक्ष), अंकित शर्मा, रुपेन्द्र शर्मा, वेणीराम उनियाल (उत्तराखंड प्रभारी),
शंभू दयाल शर्मा रुद्र प्रताप सिंह राठौड़ (प्रदेश अध्यक्ष, राजस्थान), रतन महाराज (राष्ट्रीय सचिव – धर्म प्रचारक) और गोपाल चतुर्वेदी (उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी) सहित अन्य सदस्यों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं।
गब्बर सिंह और संतोष मिश्रा ने संगठन के शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट करते हुए संगठन के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु समर्पण भाव से कार्य करने का संकल्प लिया।
यह बैठक संगठन की मजबूती और सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण रही।
More Stories
अखिलेश यादव का जन्मदिन सपाइयों ने केक काटकर मनाया
डीएम ने किया स्कूल चलो अभियान का भव्य शुभारंभ
दिनदहाड़े 1.5 लाख रुपये की लूट, बदमाश फरार