July 2, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

प्रेमी के घर पहुची प्रेमिका प्रेमी के घर पर बवाल

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

पकड़ी थाना क्षेत्र के एकभीटिया गांव में शनिवार की रात उस समय हड़कंप मच गया, जब बस्ती से प्रेमी के घर पहुंची युवती ने ज़हर खा लिया। हालत बिगड़ने पर युवती को पहले एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से चिकित्सक ने मऊ के लिए रेफर कर दिया। युवती की पहचान मनीषा (18) के रूप में हुई है। अब उसकी स्थिति मेंसुधार है। परिजन भी पहुंच चुके हैं।

मनीषा की दोस्ती फेसबुक के माध्यम से आशीष चौहान पुत्र गोरख चौहान (निवासी एकभीटिया, पकड़ी, बलिया) से हुई थी, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। मनीषा कई बार प्रेमी के गांव आ चुकी थी। दोनों के बीच अंतरंग सम्बंध थे। मनीषा ने शादी के लिए दबाव बनाया तो आशीष ने इनकार कर दिया। प्रेमी के व्यवहार से आहत मनीषा शुक्रवार को पकड़ी थाने में आशीष के खिलाफ तहरीर दी।पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया, फिर समझाकर छोड़ दिया। इस सम्बंध में पकड़ी थानाध्यक्ष लालमणि सरोज ने बताया कि दोनों में प्रेम संबंध था। अनबन के चलते लड़की ने यह कदम उठाया। उसकी स्थिति बेहतर है। उसके परिजन भी पहुंच चुके हैं।