
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
सलेमपुर नगर से लगे महदहा चौराहे पर ने निजी विद्यालय संचालक को तेज रफ्तार देवरिया के तरफ से आराही इनोवा कार ने टक्कर मार दिया जिससे ये बुरी तरह घायल हो गए अनान फनान में पुलिस और स्थानीय लोगो ने इनको सलेमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने इनको मृत घोषित कर दिया । सलेमपुर नगर से सटा महदहा चौराहा वर्तमान में दुर्घटनाओं का हब बना हुए है इस चौराहे पर लगातार दुर्घटनाएं हो रही है । इसी बीच आज फिर एक व्यक्ति की दुर्घटना में मौत हो गई । मईल थाना क्षेत्र के ग्राम चकरा गोसाई निवासी रामदरश यादव पुत्र रामाज्ञा यादव उम्र लगभग 55 वर्ष ग़ाव से कुछ दूरी पर करवता गांव के पास अपना विद्यालय सुदामा इंटर कॉलेज के नाम से संचालित करते थे । यह रविवार की सुबह किसी निजी कार्य वश सलेमपुर के महदहा आए हुए थे और वापस सलेमपुर की तरफ जा रहे थे ।तभी देवरिया की तरफ से आ रही तेज रफ्तार इनोवा कार ने टक्कर मार दिया जिससे रामदरश यादव बुरी तरह घायल हो गए स्थानीय लोगो और पुलिस की मदत से इनको सलेमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहा डॉक्टरों ने इनको मृत घोषित कर दिया ।मौके पर पहुंची पुलिस ने इनोवा कर को कब्जे में ले लिया मृतक के चार बेटे और एक बेटी है ।दो बेटों की शादी हो चुकी है ।इनके मौत के बाद इनकी पत्नी सविता,बेटा ,दुर्गेश,दिनेश,पारस,नवरत्न बेटी ज्ञाती को रोता बिलखता देख उपस्थित लोगो की आंखे भर आईं ।
