
सादुल्लानगर/बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)।रेहरा बाजार विकास खंड के अंतर्गत आने वाला हसनापुर गांव आज बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रहा है। गांव को सादुल्लानगर-गौराचौकी मुख्य मार्ग से जोड़ने वाला संपर्क मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो चुका है।
स्थानीय निवासी कमलेश, मनोज, उदयभान, विपिन, प्रदीप और राम नरेश ने बताया कि इस खराब सड़क के कारण स्कूली बच्चों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की जर्जर स्थिति के कारण आवागमन बेहद कठिन हो गया है। बारिश के मौसम में स्थिति और भी बदतर हो जाती है।
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से इस सड़क की विशेष मरम्मत और पुनर्निर्माण की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि अगर सड़क की मरम्मत की जाए, तो न केवल यातायात सुगम होगा, बल्कि स्कूली बच्चों को भी राहत मिलेगी।
