Friday, January 16, 2026
Homeउत्तर प्रदेशदबंग से भूमि मुक्त कराने हेतु पत्थर नस्ल की गई कार्यवाही

दबंग से भूमि मुक्त कराने हेतु पत्थर नस्ल की गई कार्यवाही

अम्बेडकरनगर (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद के ग्राम सभा दुबौली के जयसिंहपुर गांव में भूमि विवाद के मामले में प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। गांव के निवासी पत्रकार द्वारा अपनी गाटा संख्या 75 की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत किए जाने के बाद, प्रशासन ने धारा 24 के तहत पत्थर नस्ल की कार्रवाई की। प्रशासनिक कार्रवाई के दौरान राजस्व निरीक्षक, लेखपाल, तथा राजेसुल्तानपुर थाने से तैनात सिपाही मौके पर मौजूद रहे। अधिकारियों ने कब्जा की गई भूमि का निरीक्षण करते हुए तारा देवी पत्नी रामअजोर, रामअजोर पुत्र गुट्टू, धर्मेंद्र और सुनीता सहित अन्य व्यक्तियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि वे शीघ्र ही जमीन खाली करें, अन्यथा उनके खिलाफ सख्त विधिक कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई से पीड़ित पक्ष को राहत मिली है। गांव में लंबे समय से चल रहे भूमि विवाद को लेकर प्रशासन की यह तत्परता लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन की सक्रियता से न्याय की उम्मीद जगी हैं और इससे दबंग प्रवृत्ति के लोगों पर लगाम लगेगी। ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों की तत्परता की सराहना की है। इस दौरान सभी ग्रामीण मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments