पत्रकारिता विद्यार्थियों के प्लेसमेंट के लिए आयोजित हुआ इंटरव्यू - राष्ट्र की परम्परा
August 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पत्रकारिता विद्यार्थियों के प्लेसमेंट के लिए आयोजित हुआ इंटरव्यू

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)।
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर का प्लेसमेंट सेल, कुलपति प्रो. पूनम टंडन की प्रेरणा से विद्यार्थियों के करियर निर्माण हेतु लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में हिंदी एवं आधुनिक भारतीय भाषा तथा पत्रकारिता विभाग में एक दैनिक समूह द्वारा आयोजित पत्रकारिता के लिए ऑनलाइन इंटरव्यू सत्र का सफल आयोजन हुआ। विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल द्वारा समन्वित इस प्लेसमेंट एक्सरसाइज में कुल 34 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कुलपति प्रो. पूनम टण्डन ने कहा कि हमारा प्रयास यही है कि विश्वविद्यालय केवल शिक्षा का केंद्र न रह जाए, बल्कि विद्यार्थियों को उद्योग के लिए भी तैयार करे। प्लेसमेंट सेल को हम एक रणनीतिक इकाई के रूप में देख रहे हैं, जो प्रत्येक विभाग के विद्यार्थियों को अवसरों से जोड़ता है। पत्रकारिता जैसे व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में ऐसे प्रयास विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं और उन्हें यथार्थ के लिए प्रशिक्षित करते हैं।
प्लेसमेंट सेल के निदेशक प्रो. अजय कुमार शुक्ल ने बताया कि विद्यार्थियों में अपार उत्साह देखा गया। उन्होंने पूरी गंभीरता और आत्मविश्वास के साथ भाग लिया। चयन परिणाम बहुत जल्द घोषित किए जाएंगे।
उन्होंने आगे कहा कि प्लेसमेंट सेल का उद्देश्य केवल रोजगार उपलब्ध कराना नहीं, बल्कि विद्यार्थियों को उद्योग के अनुकूल बनाना है।
उन्होंने यह भी बताया कि पिछले एक महीने में विश्वविद्यालय के कई विद्यार्थियों का चयन देश की प्रतिष्ठित कंपनियों में हुआ है, जो इस बात का प्रमाण है कि हमारा शैक्षणिक और प्रशिक्षण तंत्र उद्योग की अपेक्षाओं पर खरा उतर रहा है। विश्वविद्यालय का प्लेसमेंट ग्राफ निरंतर ऊपर जा रहा है और हम आने वाले समय में और भी अधिक अवसर सृजित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
विभागाध्यक्ष प्रो. कमलेश कुमार गुप्त ने इसे विश्वविद्यालय की ओर से शिक्षा और उद्योग के मध्य पुल निर्माण की दिशा में एक सार्थक प्रयास बताया।
कार्यक्रम की संकल्पना प्रो. राजेश मल्ल (संयोजक, पत्रकारिता पाठ्यक्रम) और प्रो. अजय कुमार शुक्ल (निदेशक, एम्प्लॉयमेंट ब्यूरो एवं कैरियर काउंसिल, गाइडेंस एंड प्लेसमेंट सेल) द्वारा तैयार की गई थी।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विभाग के शिक्षकों डॉ. रजनीश चतुर्वेदी, डॉ. अन्वेषण सिंह, डॉ. नरगिस बानो और अभय शुक्ल का सराहनीय सहयोग रहा।