Monday, September 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपिता ने शहर में ली दो मकान अच्छी शिक्षा बेटों को दी,...

पिता ने शहर में ली दो मकान अच्छी शिक्षा बेटों को दी, बेटा हुआ कामयाब तो पिता को मार पीट कर घर से भगाया

पिता ने जिलाधिकारी से लगाया गुहार

भाटपार रानी देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
स्थानीय तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा प्रताप छापर के ग्राम जंजीरहा से मानवता को कलंकित एवं शर्मसार करने का हैरान करने वाला मामला सामने आया। यहां के मूल निवासी एवं पेशा से रिटायर्ड बॉयलर ऑपरेटर रहे रामानंद सिंह ने स्थानीय थाने में तहरीर दे कर खुद के दो बेटा बहू जिसमें एक को बीए पास के बाद प्राइवेट जॉब ,दूसरे बेटे को एलएलबी करा वकालत करने के काबिल बनाया की बात बताते हुए खुद को वकील बेटे द्वारा मार पीट कर दांत तोड़ देने एवं विगत तीन वर्षों से देखभाल न करने खुद के इलाज की अनदेखी के गंभीर आरोप लगाए हैं।
समाचार के मुताबिक रामा नन्द सिंह निवासी ग्राम जंजीरहा ने खुद के साथ अपने बेटे एवं बहुओं द्वारा खुद के साथ अपने बेटों द्वारा अमानवीय व्यवहार करने के विरुद्ध न्यायपूर्ण एवं सुसंगत कार्यवाही कर खुद के इलाज कराए जाने की मांग थानाध्यक्ष बनकटा को तहरीर दे कर किए हैं।उनके द्वारा अपने ही दोनों बेटों हेतु खुद के पैसे से साहिबाबाद लाजपत नगर में दो मकान लिए रहने जिनका मकान संख्या जी0 136/बी एवं दूसरी मकान संख्या 190/ए है ये दो अलग अलग मकान लिए होने बड़े लड़के का नाम विनोद कुमार, एवं छोटे लड़के का नाम सौरभ कुमार बताते हुए गाजियाबाद में वकालत /प्रैक्टिस करने सहित अपने खुद के द्वारा साहिबाबाद लाजपत नगर में अपनी कमाई से खरीदे मकान को कब्जाने एवं मार पिटाई कर भगाए जाने सहित खुद के दवा इलाज नहीं कराए जाने जैसे अमानवीयता के आरोप सहित फोन पर दूसरे के जरिए बात करने पर वकील बेटे द्वारा उल्टा वकालत की धमकी दिए जाने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। अपने दिए तहरीर में साजिशन खुद के पत्नी को भी बहला फुसला कर खुद के खरीदे मकान कब्जा किए जाने के आरोप भी लगाए हैं। बनकटा थाने को दिए तहरीर में देवरिया जिले के खुद के पैतृक गांव में किसी तरह गांव की जमीन बटाई दे कर विगत तीन वर्ष से जैसे तैसे गुजारा करने एवं इस बीच ही दाहिने पैर में गंभीर इन्फेक्शन होने तथा जख्म का प्रभाव पूरे शरीर में बढ़ने एवं इलाज नहीं होने की बात बताते हुए जरिए फोन वार्ता करने पर अपने वकील बेटे द्वारा पट्टीदार को भी फंसाए जाने की धमकी सहित भद्दी भद्दी गालियों के साथ धमकाए/फंसाए जाने के आरोप लगाए हैं। साथ ही अपने इन कलयुगी बेटों पर कठोर कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित कर स्वयं को इलाज कराए जाने की मांग भी किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments