देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह व एसपी संकल्प शर्मा ने शनिवार को छठ पूजा सकुशल संपन्न कराने को लेकर, हनुमान मंदिर, हाथीकुंड पोखरा, सोमनाथ मंदिर व गायत्री मंदिर स्थित पोखरे का निरीक्षण किया। छठ पूजा को शांतिपूर्ण एवं सकुशल मनाने के लिए प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किया है।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने घाट पर साफ सफाई, मोबाइल टायलेट एवं अच्छे से बैरिकेडिंग कराए जाने के निर्देश अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को दिया। उन्होंने कहा कि लोक आस्था के महापर्व छठ पर विशेष व्यवस्था की जा रही है। नदी घाटों पर नाव, गोताखोर, स्वास्थ्य विभाग की टीम व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जायेंगे। छठ पूजा स्थलों पर प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि कई श्रद्धालू छठ घाट पर पूरी रात मौजूद रहते हैं। उनको किसी तरह की असुविधा न हो इसके लिए जनरेटर की व्यवस्था भी कर ली जाए। जिलाधिकारी ने छठ पूजा स्थलों पर की गई बैरिकेडिंग का निरीक्षण भी किया। उन्होंने श्रद्धालुओं से प्रशासन द्वारा निर्धारित सीमा के अंदर रहते हुए सुरक्षा संबन्धी मानकों के पालन करने के साथ अर्घ्य देने का अनुरोध किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि श्रद्धालुओं को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े इसको लेकर निरीक्षण किया जा रहा है। इसके साथ ही जो कमियां हैं उन्हें सुधारने का अधिकारियों को निर्देश दिया जा रहा है। इस निरीक्षण का मुख्य मकसद छठ पूजा में किसी तरह की समस्या न हो यह है। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि छठ पूजा के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा संबंधी तैयारियां व्यापक स्तर पर की गई है। चैन स्नैचिंग, पॉकेटमारी सहित अन्य अपराधों की रोकथाम के लिए सादी वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। सीसीटीवी कैमरा तथा ड्रोन के माध्यम से पूजा स्थलों की निगरानी की जाएगी। ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रहे इसके लिए भी विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। इस दौरान उप जिलाधिकारी सदर सौरभ सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर श्रीयश त्रिपाठी, ईओ रोहित सिंह मौजूद रहे।
More Stories
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव