
बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
चक भड़ीकरा स्थित प्राचीन शिव मंदिर परिसर में श्री शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठात्मक रुद्र महायज्ञ एवं शिव महापुराण कथा का आयोजन चल रहा है। इस धार्मिक अनुष्ठान में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। मंगलवार की रात्रि कार्यक्रम के दूसरे दिन व्यासपीठ से प्रवचन करते हुए पं० आदिशक्ति महाराज ने कहा कि जिसे भगवान का प्रेम प्राप्त होता है, वही सच्चा भाग्यशाली होता है। उन्होंने कहा कि भगवान के विषय में जानने की जिज्ञासा ही व्यक्ति को आध्यात्मिक मार्ग की ओर प्रेरित करती है। उन्होंने यह भी बताया कि कलयुग में भक्ति ही एकमात्र साधन है, जो मनुष्य को पापों से मुक्ति दिला सकता है। महाराज जी ने शिवपुराण की महिमा बताते हुए कहा, जब तक शिवपुराण जीवन में नहीं आता, तब तक कलयुग के पाप पीछा नहीं छोड़ते। शिव का नाम और ध्यान स्वयं में मंगलकारी है।उन्होंने महादेव को दैत्य और देव दोनों पर समान कृपा बरसाने वाला परम कृपालु बताया। प्रवचन के दौरान श्रद्धालुओं की भारी उपस्थिति देखने को मिली, जिनमें महिलाओं की संख्या भी उल्लेखनीय रही। श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में पूरा पंडाल आध्यात्मिक ऊर्जा से ओत-प्रोत नजर आया।
More Stories
सीएम आवास के बाहर युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिस ने बचाई जान
मुख्य सचिव शशिप्रकाश गोयल स्वास्थ्य कारणों से छुट्टी पर, एपीसी दीपक कुमार को मिला अतिरिक्त प्रभार
मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार R P सिंह हटाए गए, अंजना सिरोही को अतिरिक्त प्रभार