Friday, October 17, 2025
HomeUncategorizedराजकीय इंटर कॉलेज में मॉक ड्रिल का किया गया आयोजन

राजकीय इंटर कॉलेज में मॉक ड्रिल का किया गया आयोजन

छात्रों को आपदा प्रबंधन और सुरक्षा उपायों की दी गई जानकारी

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज में सिविल डिफेंस विभाग द्वारा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को आपदा प्रबंधन, युद्धकालीन परिस्थितियों एवं अन्य आपातकालीन स्थितियों में सुरक्षा के उपायों की जानकारी देना था, ताकि वे किसी भी संकट की घड़ी में सतर्कता और आत्मविश्वास के साथ उचित कदम उठा सकें।


मॉक ड्रिल के दौरान छात्रों को आग लगने एवं दुर्घटनाओं में चोट जैसी संभावित आपदाओं से बचाव के उपायों का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही यह भी बताया गया कि आपात स्थिति में किस प्रकार धैर्य बनाए रखते हुए संबंधित विभागों से संपर्क किया जाए।
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) जैनेंद्र सिंह, एडीएम (वित्त एवं राजस्व) अरुण कुमार राय, विद्यालय के शिक्षकगण तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments