Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशग्रामीणों ने श्रमदान कर की खनुआ नदी की साफ-सफाई

ग्रामीणों ने श्रमदान कर की खनुआ नदी की साफ-सफाई

पथरदेवा/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l विधानसभा क्षेत्र पथरदेवा के पकहां गांव में मंगलवार को ग्राम प्रधान मुरारी मोहन शाही के नेतृत्व में ग्रामीणों ने पकहां घाट खनुआ नदी की साफ सफाई का कार्य किया। इस दौरान ग्रामीणों ने नाव और फावड़ा चलाकर श्रमदान किया और जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए शपथ ली।
ग्रामीणों ने नदी के अंदर शैवाल, जलकुंभी समेत तट पर जमा घास और कूड़े कचरे की साफ सफाई की। इस दौरान ग्राम प्रधान मुरारी मोहन शाही ने आम जन से जल संचयन के लिए श्रमदान की अपील की और वर्षा ऋतु के पहले नदी की साफ सफाई से जल स्तर और बहाव अवरुद्ध न हो सके, इसके लिए प्रयास किया।


ग्राम प्रधान मुरारी मोहन शाही ने कहा कि पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए सरकार, संस्थाओं के प्रयास के साथ आम जनता की सहभागिता भी जरूरी है। नदी की सफाई से जल संचयन को बढ़ावा मिलेगा और बाढ़ की स्थिति नहीं बनेगी।
इस इस अवसर पर ग्राम प्रधान मुरारी मोहन शाही, अनूप शाही, राजन शाही, राजू गिरी, मनोज शाही, रमापति प्रसाद, नगेंदर यादव, मैफुल्ला साह, विसुनी साहनी, भूषण पटेल आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments