July 4, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कोईलसवा में पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह आयोजित

बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोईलसवा स्थित एम डी बी एकेडमी पब्लिक स्कूल परिसर में मंगलवार को पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह आयोजित हुआ।समारोह में मुख्य अतिथि ने वार्षिक परीक्षा में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्र- छात्राओं को मेडल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।पुरस्कृत होने वालों में यूकेजी में सलोनी,अनुष्का,सीमंत्त्ती,नर्सरी में कन्हैया मंडल,प्रेरणा,अनुष्क,एक में सत्यम कुशवाहा, काजल,शिवानी कुशवाहा,दो में अंगद मंडल,दीपिका,शिवम कुशवाहा,तीन में सत्यम कुशवाहा,अनुष्का कुशवाहा,संध्या कुशवाहा,चार में अनीशा कुशवाहा,मोहिनी कुशवाहा,आरोही,पांच में गरिमा कुशवाहा, अर्चना कुशवाहा,शैलेश कुशवाहा,कक्षा छः में मनीष यादव,तनु,कृष्ण यादव,कक्षा सात में प्रीतम कुशवाहा,राजन,आकृति शाह क्रमशः प्रथम,द्वितीय,एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी पथरदेवा गोपाल मिश्र ने कहा कि बच्चे ही देश के भविष्य हैं पुरस्कार से इन्हें आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।शिक्षा जगत में नंबर एक आना और देश की ऊंचाइयों पर जाना,देश की सेवा करना विद्यार्थियों का परम कर्तव्य है।इसके लिए अभिभावक और अध्यापकों का ताल मेंल जरूरी है।विशिष्ट अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष पथरदेवा हरीश शाही ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में प्रतिस्पर्धा बढ़ती है।एवं दूसरे से सिख लेकर अच्छा करने की भावना बढ़ती है।संचालन मुकेश कुशवाहा ने की। विद्यालय प्रबंधक मुकेश कुशवाहा ने सभी अतिथियों को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस दौरान शंशाक शाही,शफीउल्लाह अंसारी,मुकेश मधेशिया,प्रधानाचार्य हंसराज वर्मा,विपिन सिंह,अंगद गोंड,कैलाश यादव, दीपक सिंह,शैलेश कुमार,दिनेश सिंह,दीपक मिश्रा आदि मौजूद रहे।