Monday, October 13, 2025
HomeUncategorizedबच्चों के चारित्रिक विकास में सहायक होगी रामायण अभिरुचि कार्यशाला-बीएसए

बच्चों के चारित्रिक विकास में सहायक होगी रामायण अभिरुचि कार्यशाला-बीएसए

मऊ( राष्ट्र की परम्परा ) संस्कृति विभाग से संचालित अंतर्राष्ट्रीय रामायण और वैदिक शोध संस्थान अयोध्या के सहयोग से जनपद के रतनपुरा ब्लाक स्थित प्राथमिक विद्यालय कइयाँ में रामायण अभिरुचि कार्यशाला का आयोजन 6 मई से 15 मई तक किया जाएगा। इस कार्यशाला में विभिन्न स्कूलों के छात्र रामलीला मंचन, वेद गान व वेद सामान्य ज्ञान, रामचरितमानस गान, रामायण चित्रकला,रामायण मुख सज्जा, हैण्ड प्राब्स, मुखौटा निर्माण, रामायण क्ले मॉडलिंग आदि के गुर सीखेंगे और 15 मई को रामलीला का मंचन करेंगे। कार्यशाला का वर्चुअली शुभारम्भ करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय ने बताया कि ग्रीष्मकालीन रामायण अभिरुचि कार्यशाला से स्कूलों के बच्चों में अपने संस्कृति के संस्कार पिरोने और कला के प्रति रुचि विकसित करने में सहयोग प्राप्त होगा। इसमें स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का चारित्रिक विकास हो सकेगा और वह मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्शों व जीवन चरित्र से परिचित हो सकेंगे। आज के कार्यशाला का शुभारम्भ खण्ड शिक्षा अधिकारी रतनपुरा अरविन्द कुनार ने दीप प्रज्वलन के साथ करते हुए सकुशल सम्पन्न होने की शुभकामनाएँ विद्यालय परिवार को दिया।
कार्यशाला के जनपदीय संयोजक अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि स्थानीय मानस विद्वानों व मर्मज्ञों का उद्बोधन भी कार्यशाला में समय-समय पर होता रहेगा। कार्यशाला के उपरांत बच्चों और प्रशिक्षकों को अंतरराष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान सम्मानित करेगा। प्रमुख रूप से सरिता सिंह, जयप्रकाश सिंह, राजेश कुमार, लालसा सिंह, अंजलि वर्मा, मीना यादव, रमेश कुमार उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments