इंडिया मार्का हेण्डपम्प पड़ा बीमार - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

इंडिया मार्का हेण्डपम्प पड़ा बीमार

पानी पीने को भटक रहे राहगीर

आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)। मार्टिनगंज ब्लाक अंतर्गत बनहवा महादेव तिराहा के पास इंडिया मार्का हैंड पंप लगभग 2 वर्ष से खराब पड़ा हुआ है, गर्मी के मौसम में राहगीर व बाजार वासी पानी के लिए तरस रहे है। जनता ने इसकी शिकायत कई बार ग्राम प्रधान चकचोरा अमरनाथ राजभर से किया हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही।इस संबंध में प्रधान से बात हुई तो उन्होंने बताया कि कई मिस्त्री को हम बताएं उन्होंने बताया कि इसकी रिपेयरिंग नहीं हो पाएगी रिबोर करना पड़ेगा। ग्राम प्रधान ने बताया कि जल्द ही रिबोर करवा कर चालू करा दिया जाएगा। अब इसे क्या कहा जाए प्रधान की लापरवाही या विभागीय कर्मचारियों का मौन, सरकार विकास के लिए ग्राम सभा में नल जल योजना के तहत पानी की तरह पैसा बहा रही हैं लेकिन सम्बंधित सोए हुए हैं। इसी रवैया से कभी-कभी तो जनता सरकार पर भी उंगलियां उठाने लगती है सरकार ग्रामीण क्षेत्र में विकास के लिए पूरा सहयोग कर रही है लेकिन लापरवाह कर्मचारियों की वजह से कार्य बाधित रहता है l