
सिकंदरपुर /बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
मुख्य तहसील समाधान दिवस के पश्चात् शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. संजीव वर्मन ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बघुडी न्यू पीएचसी नवानगर महिला चिकित्सालय नवानगर पहुंचे वहां पर उपस्थित डॉक्टर चंदन सिंह बिसेन बीपीएम पीयूष श्रीवास्तव एआरओ पुष्पा यादव डॉक्टर अनिल सिंह डॉक्टर नदीम सभी लोग उपस्थित रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सिकन्दरपुर का औचक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण दोपहर में किया गया, जिसका उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और उपलब्ध सुविधाओं का मूल्यांकन करना था।निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने मरीजों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानी और ओपीडी, दवा वितरण, प्रसव कक्ष, आपातकालीन सेवा आदि का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल परिसर की साफ-सफाई, डॉक्टरों की उपस्थिति तथा दवा उपलब्धता की भी समीक्षा की।इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डॉ. व्यास कुमार के साथ डॉ. संदीप गुप्ता, डॉ. रूबी कुमारी, डॉ. बबुनी आर., डॉ. राजेश आर्य एवं डॉ. अभिषेक राय भी उपस्थित रहे। सीएमओ ने डॉक्टरों की टीम की कार्यप्रणाली की सराहना की और बेहतर सेवा देने के निर्देश दिए।निरीक्षण के पश्चात डॉ. वर्मन ने कहा कि, “स्वास्थ्य सेवाएं जनमानस से सीधा जुड़ा विषय है। हम चाहते हैं कि प्रत्येक व्यक्ति को समय पर और गुणवत्तापूर्ण इलाज मिले।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
धूमधाम से मनाया जा रहा है पंढरपुर में आषाढी एकादशी महोत्सव