Thursday, November 20, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबहुउद्देश्यीय स्टेडियम व हॉल के निर्माण की संभावनाओं का मूल्यांकन

बहुउद्देश्यीय स्टेडियम व हॉल के निर्माण की संभावनाओं का मूल्यांकन

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज राजकीय इंटर कॉलेज का दौरा किया। इस दौरे का उद्देश्य कॉलेज परिसर में स्थित रिक्त भूमि का उपयोग “खेलो इंडिया” योजना के तहत बहुउद्देश्यीय स्टेडियम व हॉल के निर्माण की संभावनाओं का मूल्यांकन करना था। इस प्रस्तावित स्टेडियम व हॉल से बलिया के खिलाड़ियों को विश्व स्तरीय खेल सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी, जिससे उनके समग्र विकास में सहायता मिलेगी यह पहल सदर बलिया के विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह की प्राथमिक सोच का हिस्सा है। उनका उद्देश्य बलिया को एक खेल हब के रूप में विकसित करना है, ताकि यहां के खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले और देश का प्रतिनिधित्व कर सकें।
खेल न केवल शारीरिक विकास में सहायक होते हैं, बल्कि उनमें अनुशासन, टीम भावना, नेतृत्व क्षमता एवं मानसिक दृढ़ता जैसे गुण भी विकसित होते हैं। युवाओं में नशे से दूर रहने की प्रवृत्ति, आत्मविश्वास में वृद्धि तथा जीवन में सकारात्मकता लाने में खेलों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह गौरव की बात है कि भारत वर्ष 2036 के ओलंपिक खेलों की मेजबानी की योजना पर कार्य कर रहा है। ऐसे में ज़रूरी है कि देश के हर कोने से प्रतिभाशाली खिलाड़ी उभरें और उन्हें उचित प्रशिक्षण और संसाधन मिलें। बलिया जैसे जिलों में खेल अधोसंरचना का विकास इस दिशा में एक बड़ा कदम है। मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस परियोजना की व्यवहार्यता रिपोर्ट शीघ्र तैयार कर राज्य और केंद्र सरकार को भेजी जाए, ताकि जल्द स्वीकृति प्राप्त होकर निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जा सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments