
पास मशीन से उर्वरक वितरण में आएगी पारदर्शिता,कालाबाजारी रोकने में मिलेगी मदद
मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। सोमवार को जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने कलेक्ट्रेट सभागार में खुदरा उर्वरक विक्रेताओं को निःशुल्क पास मशीन का वितरण किया। इस दौरान जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल 563 खुदरा उर्वरक विक्रेता की दुकानें हैं, जिनमें से 255 खुदरा विक्रेताओं के पास पास मशीन थी। अभी हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) नामक संस्था द्वारा कुल 171 पास मशीन जनपद को उपलब्ध कराई गई है जिनका वितरण किया जाना है। इसके अलावा अगले चरण में शेष अन्य खुदरा उर्वरक विक्रेताओं को भी पास मशीन उपलब्ध करा दी जाएगी।आज जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र द्वारा प्रतीकात्मक रूप से 7 खुदरा उर्वरक विक्रेताओं को पास मशीनों का वितरण किया गया। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि खतौनी के हिसाब से किसानों को अंगूठा लगाने के उपरांत ही उर्वरक मिलेगा जिससे उर्वरक वितरण में पारदर्शिता आएगी तथा उर्वरकों की कालाबाजारी भी रोकने में मदद मिलेगी। इसके अलावा पास मशीनों के माध्यम से उर्वरक बिक्री करने पर उर्वरक बिक्री से संबंधित स्पष्ट लेखा-जोखा भी उपलब्ध रहेगा। इस दौरान जिलाधिकारी ने खुदरा उर्वरक विक्रेताओं को किसानों को उनकी खतौनी के हिसाब से पास मशीन की सहायता से उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित करने को भी कहा।
More Stories
पकड़ी भारत खण्ड में त्रि सदस्यीय समिति करेगी प्रधान के कार्यों का निर्वहन
अवैध मजार को बुलडोजर से किया गया ध्वस्त
केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने एसएचसी ऐप लांच किया