Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनॉर्थ सेंट्रल रेलवे मैन्स यूनियन के द्वारा अखिल भारतीय विरोध दिवस' मनाया...

नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मैन्स यूनियन के द्वारा अखिल भारतीय विरोध दिवस’ मनाया गया

झांसी (राष्ट्र की परम्परा ) सोमवार को एआईआरएफ/नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मैन्स यूनियन के आह्वान पर ‘मल्टी डिसिप्लनरी कमेटी की रिपोर्ट को मनमाने ढंग से लागू किये जाने के विरोध मे ‘ अखिल भारतीय विरोध दिवस’ मनाया गया ।
जिसमे सरकार से मांग की गई कि कमेटी की रिपोर्ट को तुरंत रद्द किया जाये एवं एआईआरपी की प्रमुख माँगे जैसे कि रनिंग स्टाफ को 46 घण्टे का रेस्ट और उनके किलोमीटर एलाउंस को डीए के अनुसार अविलम्ब बढाया जाये एवं सीवीवीआरएस को लोको से हटाया जाये ।
इस विरोध दिवस में उपस्थित एनसीआरएमयू मण्डल मंत्री अमर सिंह यादव रनिंग शाखा के शाखा सचिव मुकेश यादव कोषाध्यक्ष रोहित शर्मा ने अपने अपने विचार रखे जिसमे रनिंग साथियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर रनिंग शाखा एवं यूथविंग के हरीश बाइ,राजदीप पाठक, अनूप सेन, सुनील श्रीवास्तव, विशाल पाठक, मयंक वर्मा, मो. रहूफ, नीरा त्रिपाठी रोहित रविनायक, बी. के. सेन,वर्मा, उदय पाल, अमोल पाल आदि रनिंग साथियों ने हिस्सा लिया ।
अंत में शाखा अध्यक्षा ने सभी रनिंग साथियो का धन्यवाद् करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया एवं समापन किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments