
सादुल्लानगर/बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)।गर्मी के इस भीषण मौसम में राहत पाने के लिए सादुल्लानगर क्षेत्र के ग्रामीणों का रुख गुलरिहवा घाट की ओर बढ़ता है। नदी में स्नान जहां शरीर को ठंडक देता है, वहीं घाट की खस्ता हालत लोगों के लिए परेशानी का कारण बन रही है। स्थानीय ग्रामीण उदयभान,पंकज,राजू, सोमई,संजय,विजय,शिवम,संदीप,प्रदीप और राधेश्याम समेत दर्जनों लोगों ने घाट के पक्के निर्माण की मांग उठाई है।उनका कहना है कि यदि घाट को मजबूत और सुविधाजनक बनाया जाए तो न केवल नहाने में सुविधा होगी बल्कि दुर्घटनाओं की आशंका भी कम हो जाएगी।फिलहाल घाट की स्थिति जर्जर है और फिसलन व असमान सतह के कारण हादसे का खतरा बना रहता है।गुलाब गुप्ता, शिवशंकर और आमिर जैसे स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन से अपील की है। कि घाट के सौंदर्याकरण और मजबूत निर्माण की दिशा में जल्द कदम उठाया जाए।।
More Stories
भाकपा ने धरना प्रदर्शन कर सौपा ज्ञापन
डीएम ने खुदरा उर्वरक विक्रेताओं को वितरित की पास मशीन
स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही से शिशु की जान जाने का आरोप