April 28, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

गुलरिहवा घाट की खस्ता हालत से ग्रामीण परेशान,प्रशासन से पक्के निर्माण की मांग

सादुल्लानगर/बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)।गर्मी के इस भीषण मौसम में राहत पाने के लिए सादुल्लानगर क्षेत्र के ग्रामीणों का रुख गुलरिहवा घाट की ओर बढ़ता है। नदी में स्नान जहां शरीर को ठंडक देता है, वहीं घाट की खस्ता हालत लोगों के लिए परेशानी का कारण बन रही है। स्थानीय ग्रामीण उदयभान,पंकज,राजू, सोमई,संजय,विजय,शिवम,संदीप,प्रदीप और राधेश्याम समेत दर्जनों लोगों ने घाट के पक्के निर्माण की मांग उठाई है।उनका कहना है कि यदि घाट को मजबूत और सुविधाजनक बनाया जाए तो न केवल नहाने में सुविधा होगी बल्कि दुर्घटनाओं की आशंका भी कम हो जाएगी।फिलहाल घाट की स्थिति जर्जर है और फिसलन व असमान सतह के कारण हादसे का खतरा बना रहता है।गुलाब गुप्ता, शिवशंकर और आमिर जैसे स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन से अपील की है। कि घाट के सौंदर्याकरण और मजबूत निर्माण की दिशा में जल्द कदम उठाया जाए।।