Friday, October 31, 2025
HomeUncategorizedतहसील-सिकन्दरपुर में 727बी. से सम्बन्धित भूमि के सम्बन्ध में बैठक

तहसील-सिकन्दरपुर में 727बी. से सम्बन्धित भूमि के सम्बन्ध में बैठक

सिकंदरपुर /बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

शनिवार को मुख्य राजस्व अधिकारी बलिया द्वारा तहसील सभागार सिकन्दरपुर में 727बी. से सम्बन्धित भूमि के सम्बन्ध में बैठक आहूत की गयी। उक्त बैठक में 727बी. से सम्बन्धित लेखपालगण को निर्देशित किया गया कि अवशेष किसान से सम्बन्धित भूमियों का भुगतान करने हेतु पत्रावलियों तैयार कर भूलेख कार्यालय को प्राप्त करना सुनिश्चित करें साथ ही साथ यह भी उल्लेख करना है कि यदि सरकारी/132 लैण्ड की भूमि का भुगतान यदि किसी किसान को होता है तो उसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी क्षेत्रीय लेखपाल की होगी। अतः शासन के उक्त महत्वपूर्ण योजना 727 बी को प्रथम दृष्टया रखते हुए भुगतान हेतु अवशेष किसानों की पत्रावलियों भूलेख कार्यालय तहसील सिकन्दरपुर को प्राप्त कराना सुनिश्चित करें। जिसके क्रम में जल्द से जल्द भुगतान की प्रकिया पूर्ण की जा सके। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर सुनील कुमार तहसीलदार सिकंदरपुर प्रवीण कुमार सिंह नायब तहसीलदार राजेश कुमार नायब तहसीलदार चन्द्र प्रकाश यादव समेत कानूनगो एवं लेखपाल उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments