July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए नागरिकों को मुंबई कांग्रेस गुजराती सेल ने श्रद्धांजलि दी

मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने अनेकों भारतीय पर्यटकों पर गोलीबारी की। इस घटना के खिलाफ पूरे देश के नागरिकों में गुस्से का माहौल है। पाकिस्तानी आतंकी हमले के विरोध में जगह-जगह विरोध-प्रदर्शन और आंदोलन हो रहे हैं। इसी तरह घाटकोपर पश्चिम में कांग्रेस गुजराती सेल और ईशान्य मुंबई जिला कांग्रेस की ओर से घाटकोपर स्टेशन वेलकम होटल के समीप आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुंबई कांग्रेस गुजराती सेल के अध्यक्ष केतन शाह ने कहा कि सरकार को समय रहते पाकिस्तान को सबक सिखाना चाहिए। पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने का असली मौका है। शाह ने यह भी कहा कि भारत सरकार द्वारा आतंकवाद के खिलाफ जो कार्रवाई की जाएगी कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से समर्थन देगी। इस अवसर पर पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार नारे लगाए गए। इस श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख रूप से कमलेश कपासी, जिला महासचिव दीपक जोशी, दयानंद जगताप ब्लॉक अध्यक्ष रामजी शुक्ला, विदेशपाल सिद्धू, योगेश काचलिया और बड़ी संख्या में कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता उपस्थित थी।