Thursday, December 4, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसिकन्दरपुर में थाना समाधान दिवस सम्पन्न 6 में से 3 मामले हुए...

सिकन्दरपुर में थाना समाधान दिवस सम्पन्न 6 में से 3 मामले हुए निस्तारित

सिकन्दरपुर /बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। स्थानीय थाना के सभागार में शनिवार को नवागत थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया।जिस में पुलिस एवं राजस्व विभाग के कर्मचारियों व नागरिकों ने भाग लिया।थाना समाधान दिवस में थाना क्षेत्र के गांवों के नागरिकों द्वारा कुल आधा दर्जन आवेदन पत्र प्रस्तुत किये गए। प्रस्तुत आवेदन पत्रों पर थाना प्रभारी द्वारा चर्चा के बाद उनमें से 3 को मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में थाना प्रभारी सिह ने थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था के स्थापन एवं अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण में सहयोग करने की नागरिकों से अपील किया चेतावनी दिया कि शांति व्यवस्था में खलल डालने और अपराधियों को प्रश्रय देने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।समाधान दिवस में कानूनगो उमाशंकर राम,शिवपूजन राम,हरेराम यादव,लेखपाल संजय चौरसिया,अखिलेश यादव सहित थाने का स्टाफ उपस्थित रहा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments