मऊ (राष्ट्र की परम्परा)l जनपद के कोपागंज थाना क्षेत्र के ग्राम देवकली विशुनपुर में एक आटो चालक को हार्न बजाने पर गाँव के ही कुछ लोगों ने जातिसूचक गालियाँ देते हुए मारपीट कर घायल कर दिया। आटो चालक ने 6 लोगों के खिलाफ स्थानीय थाना में सम्बंधित धाराओं अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया है।
कोपागंज थाना क्षेत्र के ग्राम देवकली विशुनपुर निवासी राहुल कुमार पुत्र रामफेर ने दर्ज कराये गये शिकायत में आरोप लगाया है कि वह 21 अप्रैल की रात करीब 8 बजे अपना आटो लेकर कोपागंज से वापस घर आ रहा था कि गाँव के बैटरी कारखाने के पास कार से पास लेने के लिए आटो का हार्न बजाया। उसी वक्त रास्ते से जा रहे गाँव के रमेश राय व उनकी पत्नी को नागवार लगा और वे गालियाँ देने लगे तथा रमेश राय की पत्नी ने डंडे से मारा पीटा। रमेश राय ने कालर पकड़ आटो से बाहर खींच लिया तथा जाति सूचक गालियाँ देने लगे। तभी गाँव के नीरज राय, आलोक राय, संजीव राय, मोहन यादव आ गए तथा जातिसूचक गालियाँ देते हुए मारने पीटने लगे तथा आटो में तोड़ फोड़ किया। तथा जान से मारने की धमकी दिया। मेरे परिजन जब बचाव में आये तो उन्हें भी गालियाँ दिये तथा मारा पीटा।
आटो चालक की तहरीर पर पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा सम्बंधित धाराओं सहित अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम के तहत दर्ज किया है।
More Stories
बेटी की शिक्षा पर संकट: CM से मिला आश्वासन, फिर भी स्कूल ने नहीं मानी फीस माफी, उठा सियासी बवंडर
स्कूल प्रबंधक हत्या कांड का वांछित अभियुक्त मुठभेड़ में घायल, दरोगा की पिस्टल छीनकर की थी फायरिंग
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!