
शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)l जैतीपुर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जैतीपुर इकाई के कार्यकर्ताओं ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में भीषण आतंकी हमले के विरोध में कस्बे में प्रदर्शन कर, जमकर नारेबाजी की।आतंकवाद का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया।इस कायराना हमले में 28 लोगों की मौत और 20 से अधिक लोग घायल हो गए थे। आतंकियों ने बैसरन घाटी में घुड़सवारी कर रहे पर्यटकों को निशाना बनाया था, जिससे देशभर में गुस्से की लहर है।कार्यकर्ताओं ने थाना के पास आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन करते हुए आतंकवाद मुर्दाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए, आतंकियों के खिलाफ नारे लगाए । प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से इस हमले का कड़ा जवाब देने का आह्वान किया।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यह हमला न केवल पर्यटकों पर, बल्कि कश्मीर की अर्थव्यवस्था और शांति पर भी आघात है। कार्यकर्ताओं ने सरकार से कश्मीर में पर्यटकों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम करने की मांग की। इस दौरान,नगर मंत्री सौरभ सिंह,नगर सहमंत्री रितिक, प्रभात,अंकित,उत्कर्ष,नितिन रोहित,सुशील ,सुनील,अनुज अनुराग कृत कृषांक गुप्ता निखिल गोपाल सक्सेना हिमांशु सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहें।
More Stories
नवागत जिलाधिकारी ने किया कार्यभार ग्रहण
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ ने मानदेय वृद्धि को लेकर विधान परिषद सदस्य को सौंपा ज्ञापन
शिक्षा के बल पर देश का उत्थान निर्भर– देवेन्द्र प्रताप सिंह