Wednesday, November 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनवागत जिलाधिकारी ने किया कार्यभार ग्रहण

नवागत जिलाधिकारी ने किया कार्यभार ग्रहण

कलेक्ट्रेट के कार्यालयों, पटलों-अनुभागों का किया निरीक्षण करते हुए पत्रावलियों का सुव्यवस्थित रख-रखाव, साफ-सफाई का दिया निर्देश

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। नवागत जिलाधिकारी आलोक कुमार ने जिलाधिकारी संत कबीर नगर का पदभार ग्रहण करने के उपरान्त कलेक्ट्रेट स्थित सभी कार्यालय, पटलों व अनुभागों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नवागत जिलाधिकारी ने सम्बंधित कार्यालयाध्यक्ष एवं पटल सहायकों से उनके कार्यो एवं जिम्मेदारियों की जानकारी प्राप्त करते हुए पत्रावलियों का सुव्यवस्थित रख रखाव, कार्यालय की साफ-सफाई सहित जनसामान्य से जुड़े कार्यो का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि/रा) जय प्रकाश, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) चन्द्रेश कुमार सिंह उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान नवागत जिलाधिकारी ने डीएम कोर्ट, एनआईसी कक्ष, प्रशासनिक अधिकारी कक्ष, राजस्व सहायक कक्ष, ईआरके, शिकायत-डिस्पैचर कक्ष, अभिलेखागार, पब्लिक काउंटर, भूलेख अनुभाग, न्याय सहायक कक्ष, ई-डिस्ट्रिक्ट, कंट्रोल रूम, एलएसी कक्ष, शस्त्र लिपिक, राजस्व अभिलेखागार, मुख्य राजस्व लेखाकार कक्ष, जिला आपदा नियंत्रण कक्ष, बन्दोबस्त अधिकारी कार्यालय सहित अन्य पटल-अनुभागों का स्थलीय निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों को आवश्यक मार्गदर्शन दिए।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी खलीलाबाद शैलेश दूबे, अपर उप जिलाधिकारी उत्कर्ष श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी न्यायिक मेंहदावल डा. सुनील कुमार, प्रशासनिक अधिकारी/नाजिर बद्री प्रसाद, प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट योगेश चौधरी, ओसीडी राकेश कुमार, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments